कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग बैंकों की 27 शाखा हैं. कहलगांव थाना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 11 व ग्रामीण क्षेत्र में दो बैंक हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों की सुरक्षा चौकीदार के भरोसे है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि लगमा हाट बैंक में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. इस बैंक में दो-तीन माह पूर्व चोरों ने स्ट्रांग रूम में घुस कर तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया था. हालांकि इसमें वे सफल नहीं हो पाये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि कहलगांव के कोऑपरेटिव बैंक का अलार्म काम नहीं कर रहा है. बुधुचक थाना क्षेत्र में किसनदासपुर व बुधुचक में यूको बैंक की शाखा हैं. इनमें सीसीटीवी कैमरे व अलार्म लगे हैं. सुरक्षा व्यवस्था चौकीदार के भरोसे है. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में एसबीआइ की एक व ग्रामीण बैंक की दो शाखा किसनपुर चौक व मथुरापुर बाजार में हैं. दोनों ग्रामीण बैंकों में सीसीटीवी व अलार्म नहीं है. यहां की ग्रिल भी टूटी हुई है. दोनों बैंकों में चौकीदार भी नहीं हैं. अंतीचक थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक व ग्रामीण बैंक हैं. ग्रामीण बैंक में सीसीटीवी व कोई सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. रसलपुर थाना क्षेत्र में दो बैंक हैं. इनमें चौकीदार को तैनात किया गया है. घोघा थाना क्षेत्र में दो बैंक हैं. यहां चौकीदार तैनात है. सनोखर थाना क्षेत्र में यूको बैंक की शाखा है, जिसमें सीसीटीवी व अलार्म लगे हैं, लेकिन अलार्म बजता ही नहीं है.
BREAKING NEWS
ज्यादातर बैंकों की सुरक्षा चौकीदार के भरोसे
कहलगांव. कहलगांव प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग बैंकों की 27 शाखा हैं. कहलगांव थाना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 11 व ग्रामीण क्षेत्र में दो बैंक हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों की सुरक्षा चौकीदार के भरोसे है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि लगमा हाट बैंक में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. इस बैंक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement