17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 स्कूलों में पड़ी है केवल शौचालय की नींव

भागलपुर: स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय के तहत एनटीपीसी व आरइसी से जिले के हाई स्कूलों में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य का बुरा हाल है. कई स्कूलों में कार्य के नाम पर सिर्फ नींव ही डाली गयी है, जबकि राज्य के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस में हर हाल में 30 जून तक शौचालय […]

भागलपुर: स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय के तहत एनटीपीसी व आरइसी से जिले के हाई स्कूलों में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य का बुरा हाल है. कई स्कूलों में कार्य के नाम पर सिर्फ नींव ही डाली गयी है, जबकि राज्य के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस में हर हाल में 30 जून तक शौचालय निर्माण पूरा करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. जिले के 22 हाई स्कूलों में अबतक सिर्फ नींव ही डाली गयी है, आगे का काम बंद है.

शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के 47 हाई स्कूलों में शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है, इसमें 25 हाई स्कूलों में कार्य अंतिम चरण में है. 22 स्कूलों में यह कार्य धीमी गति से चल रहा है. डीइओ की अध्यक्षता में उन विद्यालयों के प्रधानों के साथ कई बार बैठक भी हुई, लेकिन शौचालय निर्माण कार्य कोई गति नहीं पकड़ा. राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर विभाग के अधिकारी परेशान हैं. शुक्रवार को जिला स्कूल में आरडीडीइ, डीइओ, डीपीओ व उन प्रधानों की बैठक बुलायी गयी है, जिनके यहां शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है. सभी को शौचालय के अद्यतन स्थिति का फोटो लेकर उपस्थित होने को कहा गया है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि 30 जून तक जिन विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाता है, उन प्रधानों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

कन्या हाई स्कूल सोनवर्षा, हाई स्कूल बभनगामा, एसआरएनडी एलवाइ हाई स्कूल, जगलाल हाई स्कूल, प्लस टू जिला स्कूल, एसएचपीए हाई स्कूल चांदी पट्टी,शारदा पाठशाला कहलगांव, सिमरो हाई स्कूल प्रस्तडीह,हाई स्कूल राघोपुर,सुखराज राय हाई स्कूल, हाई स्कूल ममलखा,हाई स्कूल सबौर,इंटर स्तरीय हाई स्कूल,इंटर स्तरीय हाई स्कूल ताड़र,एससीएमएलकेपी हाई स्कूल अरार धुआवे, हाई स्कूल मानिकपुर,हाई स्कूल खानपुर, गांधी हाई स्कूल मुरनहाट गोराडीह,बरारी आदर्श हाई स्कूल सन्हौला, हाई स्कूल सजाैर,केएल हाई स्कूल नारायणपुर, डीपीएम हाई स्कूल में शौचालय की नींव पड़ी है. 25 हाई स्कूलों में निर्माण कार्य अंतिम दौर में है.

क्या है योजना

शौचालय निर्माण कार्य को लेकर 75 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक प्रत्येक विद्यालयों को दिया गया है. एक शौचालय निर्माण के लिए 75 हजार दिया जायेगा. जबकि एक ही विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र -छात्रएं के लिए अलग -अलग शौचालय निर्माण कार्य के लिए डेढ़ लाख रुपये दिये जायेंगे. वर्तमान में शौचालय निर्माण कार्य को लेकर आधा राशि प्रधानों को दे दी गयी है. जहां एक शौचालय बनाया जा रहा है. उन प्रधानों को 37, 500 रुपये और जहां दो शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, उन प्रधानों को 75 हजार रुपये विभाग ने उपलब्ध करा दिया है. विभाग के अनुसार करीब एक माह पहले ही राशि उपलब्ध करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें