23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक डकैती के बाद भी नहीं चेता है ग्रामीण बैंक प्रबंधन

– कहा हम अलग से गार्ड की नहीं कर सकते व्यवस्था- सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिलासा, अधिकारियों व कर्मियों के बीच दहशत वरीय संवाददाता, भागलपुरग्रामीण बैंक की शाखा में बैंक डकैती की लगातार दूसरी घटना होने के बाद भी प्रबंधन सचेत नहीं हुआ है. बैंक के आरएम महेंद्र चौधरी ने बताया […]

– कहा हम अलग से गार्ड की नहीं कर सकते व्यवस्था- सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिलासा, अधिकारियों व कर्मियों के बीच दहशत वरीय संवाददाता, भागलपुरग्रामीण बैंक की शाखा में बैंक डकैती की लगातार दूसरी घटना होने के बाद भी प्रबंधन सचेत नहीं हुआ है. बैंक के आरएम महेंद्र चौधरी ने बताया कि हम खुद सन्हौला शाखा गये और अधिकारियों से बात की है. एसएसपी को शाखा में पुलिस जवानों को तैनात करने का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक जवान नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास भारत सरकार से कोई आदेश नहीं है कि हम अलग से कोई सुरक्षा गार्ड रख सकें. इसलिए अपने स्तर से ही हमलोग अधिकारी व कर्मचारियों को अलर्ट करते हैं. उन्होंने बैंक डकैती फिर भी हो जाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. सिर्फ इतना ही कहा कि सभी शाखा में सीसीटीवी व सायरन लगाने के लिए संबंधित एजेंसी को ऑर्डर दिया गया है. इस जोन में 380 शाखा में से सौ शाखा में सीसीटीवी लगाया जा चुका हैं. रात आठ बजे तक ग्रामीण बैंक के जोनल मैनेजर एमपी सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. उन्होंने वहां के अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली है. इधर लगातार हो रही घटना के बाद से अधिकारी व कर्मचारी काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं है. ऐसे में काम करने के दौरान एक असुरक्षा भाव हमलोग हमेशा महसूस करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें