24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी ने विवाहिता के साथ कोर्ट में रचायी शादी

– यौन शोषण की शिकार सजौर दास टोला की विवाहिता को मिला न्यायप्रतिनिधि, शाहकंुडयौन शोषण की शिकार सजौर थाना क्षेत्र के सजौर दास टोला की विवाहिता के साथ गुरुवार को उसके प्रेमी व पड़ोसी धर्मेंद्र कुमार ने भागलपुर कोर्ट में शादी कर ली. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने इसकी पुष्टि की है. विवाहिता ने धर्मेंद्र पर […]

– यौन शोषण की शिकार सजौर दास टोला की विवाहिता को मिला न्यायप्रतिनिधि, शाहकंुडयौन शोषण की शिकार सजौर थाना क्षेत्र के सजौर दास टोला की विवाहिता के साथ गुरुवार को उसके प्रेमी व पड़ोसी धर्मेंद्र कुमार ने भागलपुर कोर्ट में शादी कर ली. थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने इसकी पुष्टि की है. विवाहिता ने धर्मेंद्र पर यौन शोषण का आरोप लगा कर सजौर थाना में न्याय की गुहार लगायी थी. यौन शोषण का मामला सामने आने पर विवाहित को उसके पति ने घर से निकाल दिया था तो दूसरी ओर उसका प्रेमी घर से फरार हो गया था. प्रेमी के घर न्याय मांगने पहुंची, तो वहां से भी प्रेमी के परिजनों ने उसे भगा दिया था. इसके बाद उसने प्रेमी के घर के सामने इंसाफ की मांग को लेकर डेरा डाल दिया था. इस मामले में सुलह कराने में थानाध्यक्ष ने पहल की. वार्ड सदस्य पर कमीशन वसूलने की शिकायतशाहकंुड. प्रखंड की बेलथू पचंायत के वार्ड संख्या दो की सरहा गांव निवासी उषा देवी ने वार्ड सदस्य देवेंद्र दास पर इंदिरा आवास की राशि में 20 हजार रुपये कमीशन वसूलने की शिकायत बीडीओ से की है. उषा देवी अग्निपीडि़त हैं. बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें