– एक सप्ताह में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया होगी शुरू – प्रधान सचिव ने एमसीआइ को तय समय पर कमियों को दूर करने का दिया भरोसा वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एक सप्ताह में काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेज में शिक्षक व संसाधनों की कमी को लेकर कॉलेज को अनफिट बता कहा था कि यहां सौ सीट पर नामांकन नहीं लिया जा सकता है. हालांकि एमसीआइ ने एक और बात कही है कि अगर केंद्र सरकार संसाधनों की कमी के बाद भी सौ सीट रखना चाहती है, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने एमसीआइ को आश्वस्त किया है कि वह तय समय में कॉलेज में शिक्षकों व संसाधनों की कमी दूर कर लेंगे.एमबीबीएस के छात्रों के नामांकन के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू करने का समय आ गया है. पटना में उसकी तैयारी चल रही है. प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान सचिव अपने स्तर से शिक्षकों व संसाधनों की कमी दूर करने की तैयारी में लगे हैं. एक सप्ताह में काउंसेलिंग की सूची आ जायेगी और विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस बार एनाटॉमी विभाग के शिक्षक डॉ आलोक शर्मा की जगह नेत्र विभाग के चिकित्सक डॉ उमा शंकर सिंह को छात्रों के नामांकन कागजात की जांच करने का जिम्मा दिया है. पिछले बार 2014 में डॉ आलोक शर्मा पर छात्रों की ओर से जानलेवा हमला करने के बाद उन्होंने इस पद से खुद को अलग करने की मांग की थी. इसके बाद प्रबंधन ने दूसरे चिकित्सक को नामांकन कार्य में लगाया है.
जेएलएनएमसीएच में सौ सीटों पर होगा नामांकन
– एक सप्ताह में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया होगी शुरू – प्रधान सचिव ने एमसीआइ को तय समय पर कमियों को दूर करने का दिया भरोसा वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एक सप्ताह में काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement