इसे लेकर प्रत्येक सप्ताह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को 10 बजे दिन में शौचालय निर्माण कार्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक होगी. इसके अलावा साप्ताहिक बैठक के बाद स्वच्छ भारत व स्वच्छ विद्यालय की समीक्षा डीडीसी भी करेंगे. वीडियो कांफ्रेंस में जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, डीइओ फूल बाबू चौधरी, डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार आदि उपस्थित थे.
Advertisement
30 जून से पहले स्कूलों में हो शौचालय निर्माण
भागलपुर: स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय के तहत एनटीपीसी व आरइसी के माध्यम से विद्यालयों में कराया जा रहा शौचालय निर्माण कार्य हरहाल में 30 जून से पहले -पहले कराये. तिथि के अंदर कार्य पूरा नहीं कराने वाले प्रधानों पर कार्रवाई की जायेगी. यह निर्देश सोमवार को मुख्य सचिव व प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के […]
भागलपुर: स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय के तहत एनटीपीसी व आरइसी के माध्यम से विद्यालयों में कराया जा रहा शौचालय निर्माण कार्य हरहाल में 30 जून से पहले -पहले कराये. तिथि के अंदर कार्य पूरा नहीं कराने वाले प्रधानों पर कार्रवाई की जायेगी. यह निर्देश सोमवार को मुख्य सचिव व प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया है. साथ ही विद्यालयों में बनाये जा रहे शौचालय की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली.
डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि जिले के विद्यालयों में बन रहे शौचालय कार्य 30 जून से पहले तैयार करने के लिए प्रधानों को कहा गया है. जहां जमीन उपलब्ध नहीं है. वहां खराब पड़े शौचालय को तोड़ कर नये सिरे से शौचालय बनाया जाये. शौचालय तोड़ने के लिए विद्यालयों के विकास अनुदान व रखरखाव अनुदान में राशि उपलब्ध करा दी गयी है. प्रधानों द्वारा शौचालय निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement