तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की प्रति जलायी. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के इस आदेश में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि अगले तीन दिनों में कार्यपालक सहायक काम पर वापस नहीं लौटते हैं, तो जिला में बने पैनल को पुनर्जीवित करते हुए उससे नये सिरे से कार्यपालक सहायकों की तैनाती की जाये. कार्यपालक सहायकों ने इसे दमनकारी नीति बताते हुए इसका पुरजोर विरोध किया और समाहरणालय गेट पर पत्र की प्रति जलायी. संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार के कर्मचारी विरोधी आदेश का विरोध किया जायेगा. इससे पूर्व हड़ताली कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंच कर पीरपैंती के पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम समय पर कुंभकर्णी नींद से उठती है. इसलिए कर्मियों की मांग उठाने का यह उचित समय है. बिहार राज्य डाटा इंट्री व कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने कार्यपालक सहायकों की हड़ताल को उचित ठहराते हुए समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सभी कार्यपालक सहायक सामान्य प्रशासन के सचिव अन्नपूर्णा पांडेय के उक्त आदेश के खिलाफ सभी कार्यालयों में मांग पत्र के साथ एक गुलाब का पुष्प भेंट करेंगे.
सामान्य प्रशासन के आदेश की प्रति जलायी
तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने हड़ताल के तीसरे दिन बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की प्रति जलायी. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के इस आदेश में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि अगले तीन दिनों में कार्यपालक सहायक काम पर वापस नहीं लौटते हैं, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement