21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष के सम्मान में न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता

वरीय संवाददाता, भागलपुर विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष जयंती पंडित के सम्मान में बुधवार को न्यायिक कार्य से अधिवक्ता अलग रहे. मंगलवार को विधिज्ञ संघ ने पूर्व अध्यक्ष ने शोक सभा में फैसला लिया था. संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने कहा कि दो बार संघ के अध्यक्ष के तौर पर जयंती पंडित का कार्यकाल […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष जयंती पंडित के सम्मान में बुधवार को न्यायिक कार्य से अधिवक्ता अलग रहे. मंगलवार को विधिज्ञ संघ ने पूर्व अध्यक्ष ने शोक सभा में फैसला लिया था. संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने कहा कि दो बार संघ के अध्यक्ष के तौर पर जयंती पंडित का कार्यकाल याद किया जाता है. अधिवक्ताओं के कल्याण से लेकर कई जटिल मुद्दों को बेहतरीन तरीके से सुलझाने में स्व पंडित माहिर थे. सरकारी अधिवक्ता के तौर पर कार्य करते हुए विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष पद पर उन्होंने अधिवक्ता कल्याण के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया. शायद यही वजह है कि सभी अधिवक्ताओं में उनके प्रति पूरा सम्मान है. संघ ने बुधवार को अधिवक्ताओं से न्यायिक कार्य से अलग रहने की अपील की थी, जिसका पालन सभी अधिवक्ताओं ने किया. विधिज्ञ संघ परिसर में लाया गया अधिवक्ता राजेश शर्मा का पार्थिव शरीर तसवीर: सिटी में भागलपुर. ओडिशा के पुरी जाने के दौरान असामयिक निधन हुए अधिवक्ता सह पत्रकार राजेश कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को शाम चार बजे विधिज्ञ संघ परिसर में लाया गया, जहां विधिज्ञ संघ के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधिज्ञ संघ की ओर से संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य निशित कुमार मिश्रा, पूर्व महासचिव संजय मोदी, अधिवक्ता राजेश तिवारी सहित मीडिया कर्मी ने मौके पर राजेश शर्मा के शव पर माल्यार्पण किया. शव वाहन से आये अधिवक्ता राजेश शर्मा के पार्थिव शरीर को अन्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. विधिज्ञ संघ के ओमप्रकाश तिवारी ने निधन पर शोक जताया. इसके बाद पार्थिव शरीर को बरारी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें