24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस हिरासत में आरोपित की मौत, हंगामा

भागलपुर: ग्रामीण बैंक भागलपुर की घंटाघर चौक स्थित शाखा में 26 मई को हुई 49 लाख की डकैती के आरोपित रतन यादव (40) की मंगलवार की सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गयी. रतन यादव को मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने रविवार देर रात सरदारपुर गांव स्थित घर से उठाया था. उसे हबीबपुर थाना में पूछताछ […]

भागलपुर: ग्रामीण बैंक भागलपुर की घंटाघर चौक स्थित शाखा में 26 मई को हुई 49 लाख की डकैती के आरोपित रतन यादव (40) की मंगलवार की सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गयी. रतन यादव को मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने रविवार देर रात सरदारपुर गांव स्थित घर से उठाया था. उसे हबीबपुर थाना में पूछताछ के लिए रखा गया था.

रतन की मौत को लेकर परिजनों ने हबीबपुर थाना व जेएलएमएनसीएच में हंगामा किया. पत्नी इंदू देवी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पति को मार डाला है.

जबकि पुलिस का कहना है कि गरमी व लू के कारण रतन की मौत हुई है. इधर रतन यादव के शव के पोस्टमार्टम को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मजिस्ट्रेट सह वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड के तीन सदस्य डॉक्टर ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी करायी गयी है. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने रतन यादव के शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट होने का संदेह जताया है. हालांकि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें