रतन की मौत को लेकर परिजनों ने हबीबपुर थाना व जेएलएमएनसीएच में हंगामा किया. पत्नी इंदू देवी का आरोप है कि पुलिस ने उसके पति को मार डाला है.
जबकि पुलिस का कहना है कि गरमी व लू के कारण रतन की मौत हुई है. इधर रतन यादव के शव के पोस्टमार्टम को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मजिस्ट्रेट सह वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड के तीन सदस्य डॉक्टर ने देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी करायी गयी है. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने रतन यादव के शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट होने का संदेह जताया है. हालांकि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.