कोर्ट के निर्देश पर उसे रेल पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी हो कि प्लेटफॉर्म पर डय़ूटी कर रहे आरपीएफ एएसआइ मनोज कुमार की नजर छह बैग ले जा रहे आरोपित ईश्वर पर पड़ी. पूछताछ करने पर वह घबराने लगा तो वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय सहित एसआइ विनोद कुमार, जीआरपी एएसआइ सुरेश प्रसाद, आरपीएफ हवलदार आरके सिंह वहां पहुंचे. उसके सभी बैग की जांच करने पर गांजा से भरे होने का पता चला. सभी बैग के साथ अधिकारियों ने उसे रेल थाना लाया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी. आरोपित ने बताया कि गांजा का खेप लेकर उसे भागलपुर जाना था. इस कार्य में उसने अन्य कई साथियों के नाम का खुलासा रेल पुलिस व आरपीएफ के सामने किया है.
Advertisement
71 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
भागलपुर/जसीडीह (देवघर): जसीडीह स्टेशन में सोमवार की अहले सुबह आरपीएफ व जीआरपी की तत्परता से एक ट्राली बैग समेत छह बड़े बैग में भरे 71.5 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जब्त गांजा की कीमत करीब सात लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. इस संबंध में रेल थाना जसीडीह में […]
भागलपुर/जसीडीह (देवघर): जसीडीह स्टेशन में सोमवार की अहले सुबह आरपीएफ व जीआरपी की तत्परता से एक ट्राली बैग समेत छह बड़े बैग में भरे 71.5 किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जब्त गांजा की कीमत करीब सात लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. इस संबंध में रेल थाना जसीडीह में मामला दर्ज कर बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के नाथनगर नुरपुर गांव निवासी आरोपित ईश्वर चंद्र झा को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
ओड़िसा के भद्रक स्टेशन पर चढ़ाया गया था गांजे से भरा बैग : रेल इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि 12253 अप यशवंतपुर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में गांजे से भरा बैग ओड़िसा के भद्रक स्टेशन पर किसी के द्वारा चढ़ाया गया था. उक्त जानकारी ट्रेन के यात्रियों से पूछताछ करने पर हुई. गांजा के साथ पकड़े गये ईश्वर ने पूछताछ में बताया कि वह भागलपुर के मास्टरमाइंड के कहने पर सारे बैग को रिसीव करने आया था.
जब्त गांजा की कीमत सात लाख से अधिक : जीआरपी इंस्पेक्टर फोजैल अहमद ने पत्रकारों को बताया कि छह बैग में भरे 71.5 किलो गांजा की अनुमानित कीमत सात लाख रुपये से अधिक है. गांजे के साथ गिरफ्तार ईश्वर चंद्र झा ने पूछताछ में बताया कि गांजे के इस अवैध कारोबार में एक पूरा गैंग काम करता है. गैंग का मास्टर माइंड भागलपुर का है. मास्टर माइंड के अलावा कई सदस्य भी हैं. मास्टर माइंड समेत अन्य आरोपितों के नाम-पता की जानकारी पुलिस को हो गयी है. तकनीकी कार्यो से पुलिस उन आरोपितों के नाम-पता खुलासा करने से परहेज कर रही है.
स्कॉर्पियो से भागलपुर ले जाना था गांजा : इंस्पेक्टर के अनुसार ईश्वर भागलपुर से अन्य साथियों के साथ गांजा रिसीव करने स्कॉर्पियो से आया था. गांजा से भरे छह बैग के साथ ईश्वर के पकड़े जाने की भनक लगते ही स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ अन्य आरोपित फरार हो गया. ईश्वर ने उक्त स्कॉर्पियो का नंबर भी बता दिया है. उसी आधार पर छापेमारी की तैयारी चल रही है. रेल इंस्पेक्टर अहमद ने बताया कि पर्याप्त साक्ष्य मिल चुका है. बहुत जल्द पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत जसीडीह रेल थाना कांड संख्या-43/15 दर्ज कर पड़ताल की जा रही है. गांजा का बड़ा डंप यार्ड है भागलपुर : भागलपुर गांजा का बड़ा डंप यार्ड बनता जा रहा है. शहर के नाथनगर और अलीगंज में कई गांजा तस्कर सक्रिय है, जो बंगाल, ओडिशा से गांजा लाकर भागलपुर में सप्लाइ करते हैं.
सोमवार को जसीडीह स्टेशन पर गांजा के साथ पकड़ा गया नाथनगर का युवक ईश्वर चंद्र झा भी बड़ा तस्कर माना जा रहा है. वह भी ओडिशा से सात लाख का गांजा लेकर भागलपुर आ रहा था, इसी दौरान जसीडीह रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया.
भागलपुर में बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते गांजा तस्करी हो रही है. किशनगंज से सटे बांग्लादेश और पूर्णिया से सटे नेपाल बॉर्डर से गांजा भागलपुर के रास्ते झारखंड और बिहार के विभिन्न इलाकों में पहुंचाया जा रहा है. हाल के कुछ साल में भागलपुर पुलिस ने कुल 50 क्विटंल से अधिक तस्करी का गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत करोड़ों में है. जनवरी में भागलपुर रेल पुलिस और मोजाहिदपुर पुलिस ने गांजा तस्कर सरगना वासुदेव साह को गिरफ्तार किया था. वासुदेव के दो साथी विनोद साह और तारा कुमार जुलाई में भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लाखों रुपये के गांजा के साथ पकड़े गये थे. विनोद और तारा भी ओडिशा के बालेश्वर से गांजा लेकर भागलपुर आ रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement