30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति पर्याप्त, फिर भी नहीं मिल रही बिजली, लोगों ने विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों को खदेड़ा

भागलपुर: हाइवोल्टेज लाइन के कास ब्रेकर खराब होने से डेडिकेटर फीडर को घंटों बाद भी जब बिजली नहीं मिली, तो गुस्साये फतेहपुर, रानी तालाब, कछुआ मोड़ इलाके के 50 से अधिक लोग रविवार को बरारी विद्युत उपकेंद्र पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने पहले बरारी ग्रामीण सहित इंडस्ट्रियल फीडर की बिजली बंद करायी व […]

भागलपुर: हाइवोल्टेज लाइन के कास ब्रेकर खराब होने से डेडिकेटर फीडर को घंटों बाद भी जब बिजली नहीं मिली, तो गुस्साये फतेहपुर, रानी तालाब, कछुआ मोड़ इलाके के 50 से अधिक लोग रविवार को बरारी विद्युत उपकेंद्र पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने पहले बरारी ग्रामीण सहित इंडस्ट्रियल फीडर की बिजली बंद करायी व विद्युत उपकेंद्र में तोड़फोड़ की कोशिश की. फ्रेंचाइजी कंपनी के स्विच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) मो अकबर, लाइन मैन भोला कुमार यादव व राजेश कुमार राय सहित अन्य को बरारी विद्युत उपकेंद्र से खदेड़ दिया.

लोगों ने जब उक्त कर्मियों पर मारने के लिए हाथ उठाया, तो कर्मियों ने हाथ जोड़ लिया व गुस्साये लोगों के हाथों पिटने से बच गये. हंगामा की सूचना के बाद फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी बरारी विद्युत उपकेंद्र नहीं पहुंचे. लगभग दो घंटे तक हंगामा होता रहा और इस दौरान बरारी और आसपास क्षेत्र की बिजली बंद रही. अधिकारियों के निर्देश पर ब्रेकर से बाइपास कर डेडिकेटर फीडर की बिजली चालू की गयी, तो प्रदर्शनकारी लौटे. ब्रेकर दोपहर 12.05 में खराब हुआ और ऑपरेटर ने अविलंब इसकी सूचना फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी को दी , लेकिन ब्रेकर ठीक करने कोई नहीं पहुंचा. जब डेढ़ बजे तक डेडिकेट फीडर चालू नहीं हो सका, तो गुस्साये लोग विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.

कहां कितने देर बिजली : सबौर ग्रिड से सभी विद्युत उपकेंद्रों को 24 घंटे बिजली मिल रही है, लेकिन लोकल फॉल्ट से शहर को 15 घंटे से ज्यादा आपूर्ति संभव नहीं हो रही है. बिजली नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं और आंदोलन करने को मजबूर होने लगे हैं. रविवार को भी हर क्षेत्र में जबरदस्त कटौती हुई. यह कटौती लोकल फॉल्ट के कारण होती रही. जिस फीडर की बिजली एक बार बंद हो रही थी, तो चालू होने में दो से ढ़ाई घंटे लग जा रहा था. पावर ट्रांसफॉर्मर गरमाने से कटती रही बिजली. निर्बाध बिजली आपूर्ति में सबसे बड़ा बाधक विद्युत उपकेंद्र में स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर है. पावर ट्रांसफॉर्मर हर आधा घंटे में गरम हो रहा है, जिससे बिजली बंद करनी पड़ रही है. फ्रेंचाइजी कंपनी लोड के हिसाब से विद्युत उपकें द्र में अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉमर नहीं लगा सकी है. रविवार को ट्रांसफॉर्मर गरम होने से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली फीडर को रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की, जिससे हर फीडर को आधा घंटे पर ढाई घंटे की कटौती हुई. यह स्थिति सिविल सजर्न व टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की भी बनी रही. पावर ट्रांसफॉर्मर गरम होने मध्य शहर को दिन भर में ढ़ाई घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल सकी.
मोजाहिदपुर पावर हाउस के कारण रेलवे सहित बाजार क्षेत्र की भी बिजली दिन भर आती-जाती रही.
हर 10 मिनट पर उड़ रहा था फ्यूज. हर 10 मिनट पर फ्यूज उड़ रहा था और बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी. यह स्थिति शहर के अधिकतर मुहल्ले में बनी थी. चाहे वह दक्षिणी क्षेत्र हो या पूर्वी या फिर पश्चिमी अथवा उत्तरी शहर. फ्यूज बनाने के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर फीडर को बंद कर देते थे.
प्रभात खबर ने पहले किया था आगाह
प्रभात खबर ने पहले ही आगाह किया था, फिर भी फ्रेंचाइजी कंपनी ने गरमी का मौसम आने से पहले बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने की तैयारी नहीं की, जिसका खामियाजा अब शहर को भुगतना पड़ रहा है. कंपनी ने ज्यादा पावर का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया और न ही जजर्र तारों को बदला. लाइन मैन की संख्या भी नहीं बढ़ायी गयी, जिससे यह स्थिति बनी है.
जिलाधिकारी के मांगने पर भी नहीं मिली बिजली
सुबह से लेकर देर रात तक गड़बड़ायी बिजली आपूर्ति में भी जब सुधार नहीं हुआ, तो जिलाधिकारी डा बिरेंद्र प्रसाद यादव ने खुद से सबौर ग्रिड फोन किया और बिजली मांगी, फिर भी उन्हें बिजली नहीं मिली. कुल मिला जीरोमाइल से बरारी, तिलकामांझी, लाल बाग, आदमपुर, मानिक सरकार चौक तक बिजली आपूर्ति में कटौती होती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें