– चार जुलाई को विद्यालयों में होगा मॉक ड्रिल संवाददाता,भागलपुर. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के शिक्षक भूकंप आने पर उसे बचाव का तरीका सीखेंगे. विद्यालय के बच्चों को भी इसकी जानकारी दी जायेगी. चार जुलाई को विद्यालयों में सुरक्षा जागरूकता पखवारा अभियान चलाया जायेगा. इस आशय का पत्र शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने जिला सर्व शिक्षा परियोजना में भेजा है. परियोजना के एडीपीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भूकंप आने, या फिर किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आने पर बच्चे डर जाते हैं. उनके डर को दूर करने और भूकंप आदि से बचने के लिए जानकारी दी जायेगी. सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से 12 तक के शिक्षकों को भूकंप आने पर कैसे बचा जाये, इसकी जानकारी दी जायेगी.मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को भूकंप से बचने के तरीके के बारे में बतायेंगे. 10 जून को जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. संकुल स्तर पर 12 से 15 जून और प्रखंड स्तर पर 19 से 25 जून तक शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसे लेकर चार जुलाई को विद्यालयों में मॉक ड्रिल शिक्षक व बच्चों के बीच कराया जायेगा.
भूकंप से बचाव का तरीका सीखेंगे शिक्षक
– चार जुलाई को विद्यालयों में होगा मॉक ड्रिल संवाददाता,भागलपुर. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के शिक्षक भूकंप आने पर उसे बचाव का तरीका सीखेंगे. विद्यालय के बच्चों को भी इसकी जानकारी दी जायेगी. चार जुलाई को विद्यालयों में सुरक्षा जागरूकता पखवारा अभियान चलाया जायेगा. इस आशय का पत्र शिक्षा विभाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement