– स्थानीय लोगों ने बैठक कर बनायी मंदिर बचाओ समिति- मंदिर की भूमि की होगी घेराबंदी, बनेगा विवाह भवन, प्याऊ व गार्डन – अगले रविवार को होगा कार्यकारिणी का गठन फोटो नंबर : विद्या सागर संवाददाता,भागलपुरप्राचीन बूढ़ानाथ बाबा मंदिर की भूमि को बचाने के लिए रविवार को चौकी नियामतपुर के लोगों ने मंदिर परिसर में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी ने की. देवाशीष बनर्जी ने बताया पिछले रविवार को भू-माफिया मंदिर की भूमि को घेरने आये थे, जिसका यहां के लोगों ने एकजुट होकर विरोध किया था. भू-माफिया और मजदूरों को खदेड़ दिया. नाथनगर क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मुगल कालीन 16 कट्ठे में फैला शिव मंदिर व परिसर पर भू-माफियाओं की नजर है, वे इसे हड़पना चाह रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि भू-माफिया या दबंगों द्वारा इस भूमि पर किसी भी तरह का कार्य करने पर चौकी नियामतपुर के लोग एकजुट होकर विरोध करेंगे. लोगों की एकजुट बनाये रखने के लिए बैठक में मंदिर बचाओ समिति के नाम से कमेटी बनायी गयी. अगले रविवार को कार्यकारिणी का गठन होगा, जिसमें अलग-अलग पदाधिकारी बनाये जायेंगे. बैठक में इस जमीन का व्यक्तिगत उपयोग नहीं करने की भी चर्चा हुई. समिति की ओर से इस जमीन की घेराबंदी, विवाह भवन, प्याऊ, गार्डन आदि बनाये जायेंगे. बैठक में सेवायत सत्य नारायण गिरि समेत अन्य सदस्य ने हिस्सा लिया. बैठक में भवेश यादव, अशोक राय, खगेश यादव, दिलीप यादव, जनार्दन यादव समेत 100 से अधिक महिला-पुरुष उपस्थित थे.
मंदिर बचाने एकजुट हुए चौकी नियामतपुरवासी
– स्थानीय लोगों ने बैठक कर बनायी मंदिर बचाओ समिति- मंदिर की भूमि की होगी घेराबंदी, बनेगा विवाह भवन, प्याऊ व गार्डन – अगले रविवार को होगा कार्यकारिणी का गठन फोटो नंबर : विद्या सागर संवाददाता,भागलपुरप्राचीन बूढ़ानाथ बाबा मंदिर की भूमि को बचाने के लिए रविवार को चौकी नियामतपुर के लोगों ने मंदिर परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement