12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम

भागलपुर: व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर-1 के पास सड़क पार कर रहे पीरपैंती निवासी अधिवक्ता शीतल साह को शनिवार सुबह 9.30 बजे कचहरी चौक से आ रहे तेज रफ्तार के ऑटो ने टक्कर मार दी. अधिवक्ता घटनास्थल पर ही घायल होकर गिर पड़े. आसपास के अधिवक्ताओं व मुव्वकिलों ने तत्काल अधिवक्ता शीतल साह को निजी […]

भागलपुर: व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर-1 के पास सड़क पार कर रहे पीरपैंती निवासी अधिवक्ता शीतल साह को शनिवार सुबह 9.30 बजे कचहरी चौक से आ रहे तेज रफ्तार के ऑटो ने टक्कर मार दी. अधिवक्ता घटनास्थल पर ही घायल होकर गिर पड़े. आसपास के अधिवक्ताओं व मुव्वकिलों ने तत्काल अधिवक्ता शीतल साह को निजी नर्सिग होम भेजा.

वही आक्रोशित अधिवक्ता ने उक्त ऑटो को रोक घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. सुबह 10 बजे से लगाये जाम की सूचना मिलने पर तिलकामांझी थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये. इसके बाद आदमपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा भी आ गये. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने दोपहर 11 बजे जाम समाप्त किया. करीब एक घंटे के जाम के कारण घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक के बीच वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

अधिवक्ताओं ने कहा- सड़क पार करने में लगता है डर : घूरनपीर बाबा चौक से कचहरी चौक जानेवाली सड़क के दोनों ओर व्यवहार न्यायालय व अधिवक्ताओं का वकालत खाना है. यहां व्यस्ततम ट्रैफिक के बीच काफी भीड़ रहती है. अधिवक्ता अभय कांत झा ने कहा कि सड़क पर पहले ब्रेकर था. फिलहाल सड़क पर तेज रफ्तार वाले वाहन पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनयानंद मिश्र ने कहा कि वे खुद भी कई बार वाहन की चपेट में आते-आते रह गये हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार की घटना को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज से बात हुई. उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर-1 पर पुलिस चेक पोस्ट बैरीकेड लगाया जायेगा. जिससे वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें