28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी सबौर पीएचसी रहा बंद

सबौर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर में हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को भी संविदा कर्मियों ने अपनी मांग के समर्थन में धरना दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक अर्पणा के नेतृत्व में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल के ओपीडी, इंडोर, आउटडोर सहित सभी विभागों में काम काज ठप रखा. हंगामा कर आउटडोर में डॉ को बैठने नहीं दिया. […]

सबौर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सबौर में हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को भी संविदा कर्मियों ने अपनी मांग के समर्थन में धरना दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक अर्पणा के नेतृत्व में दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल के ओपीडी, इंडोर, आउटडोर सहित सभी विभागों में काम काज ठप रखा. हंगामा कर आउटडोर में डॉ को बैठने नहीं दिया. अस्पताल के गेट पर आने वाले रोगियों को वापस लौटाया. हड़ताल से गांव में चल रहा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भी बंद रहा. अस्पताल से बिना इलाज लौटे ममलखा के निरंजन मंडल ने बताया कि हड़ताल में प्रशासन को दूसरी व्यवस्था करनी चाहिए . श्रीमती अपर्णा ने बताया कि मांग पूरी होने तक हमलोग हड़ताल पर डटे रहेंगे. दिन भर आशा कार्यकर्ता, एनएम, डाटा ऑपरेटर आदि संविदा पर बहाल सभी कर्मी धरना में डटे हुए हैं. स्वास्थ्य प्रभारी डॉ आरके चौधरी ने बताया कि हड़ताल से सारा काम प्रभावित हो गया है. हमने हड़ताली कर्मियों से अनुरोध किया है कि इमरजेंसी रोगी को न रोके . आज तीन इमरजेंसी के मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें