22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रावास से चोरी पांच मोबाइल बरामद, पांच गिरफ्तार

तसवीर : सुरेंद्र – वेंटीलेटर तोड़ कर बालक घुसा था छात्रावास में- तीन अलग-अलग युवकों को औने-पौने दाम में बेचा था मोबाइल- एक युवक चोरी का मोबाइल कर भागा गुजरात- तीन मोबाइल खरीदार को भी पुलिस ने धर-दबोचासंवाददाता, भागलपुर भागलपुर : मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से छात्राओं का चोरी हुआ पांच में से चार मोबाइल […]

तसवीर : सुरेंद्र – वेंटीलेटर तोड़ कर बालक घुसा था छात्रावास में- तीन अलग-अलग युवकों को औने-पौने दाम में बेचा था मोबाइल- एक युवक चोरी का मोबाइल कर भागा गुजरात- तीन मोबाइल खरीदार को भी पुलिस ने धर-दबोचासंवाददाता, भागलपुर भागलपुर : मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से छात्राओं का चोरी हुआ पांच में से चार मोबाइल को तिलकामांझी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने चार युवक व एक बालक को गिरफ्तार किया है. बालक ही चोरी का मास्टर माइंड है और वेंटीलेकर तोड़ कर वहीं छात्रावास के भीतर घुसा था. उसके साथ विशुन कुमार यादव भी था. इन्हीं दोनों ने मिल कर दो बार छात्रावास से पांच मोबाइल की चोरी की. दोनों के पास कुल पांच मोबाइल बरामद हुआ है. एक मोबाइल किसी अन्य स्थान से चोरी हुआ था. दोनों मिल कर सुनील कुमार मंडल के पास 2100 में, लालू पासवान के पास 1900, चंदन कुमार पासवान और राज कुमार मंडल के पास 2000 हजार रुपये में पांचों मोबाइल को बेचा था. पुलिस ने मोबाइल खरीदार सुनील, लालू और चंदन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राज कुमार सोमवार सुबह में ही चोरी का मोबाइल लेकर गुजरात भाग गया. सभी तिलकामांझी के जबारीपुर, तुलसीनगर के रहनेवाले हैं. पांच आरोपियों से पूछताछ में करने एसडीओ कुमार अनुज और एएसपी वीणा कुमारी सोमवार को तिलकामांझी थाने पहुंची. जिन छात्र-छात्राओं को मोबाइल चोरी हुआ था, उन्हें थाने बुलाया गया. एसडीओ और एएसपी की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल की पहचान की. एएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के जरिये मोबाइल हुए मोबाइल का पता लगाया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें