23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन आज, नहीं पूरा हो पाया लक्ष्य

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड जिले में 3,70,600 लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य पिछले वर्ष लक्ष्य का 27 फीसदी ही बना पाये थे कार्ड वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड बनाने का सोमवार को अंतिम दिन है. जिले में प्रशासन ने 3,70,600 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित था. लक्ष्य की तुलना […]

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड जिले में 3,70,600 लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य पिछले वर्ष लक्ष्य का 27 फीसदी ही बना पाये थे कार्ड वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड बनाने का सोमवार को अंतिम दिन है. जिले में प्रशासन ने 3,70,600 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित था. लक्ष्य की तुलना में 2,26,000 कार्ड ही बन पाया है. ऐसे में कार्ड बनाने के लक्ष्य का महज 62 फीसदी काम हो पाया. पिछली बार भी लक्ष्य का 27 फीसदी ही कार्ड बन सका था. कार्ड बनाने के प्रति लोगों का नहीं आना प्रशासन के प्रयास पर भी सवाल खड़ा कर रहा है. कार्ड नहीं बनानेवाले परिवार नि:शुल्क इलाज नहीं करवा सकेंगे. यह है योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क इलाज कराने की सुविधा दी जाती है. जिला प्रशासन ने 25 अस्पतालों को सूची बद्ध किया है. कार्ड धारक सदर अस्पताल, मायागंज व अनुमंडल स्तर के रेफरल अस्पताल में भी इलाज करवा सकते हैं. पिछली बार से इस बार का परिणाम अच्छा एमडी इंडिया हेल्थ केयर सर्विसेज प्रा लिमिटेड के जिला समन्वयक विजयेंद्र कुमार ने कहा कि पिछली बार से इस बार का परिणाम अच्छा रहा है. प्रत्येक वर्ष इन्हीं महीनों मंे कार्ड बनाने का काम होता है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कार्ड बनाने का आखिरी दिन है. इस कार्ड से लोग 25 निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें