12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस कॉलेज में होगा दो राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

भागलपुर: महादेव सिंह कॉलेज में दो राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन होगा. दोनों संगोष्ठी यूजीसी प्रायोजित है. 13 व 14 जुलाई को लीव इन रिलेशनशिप (अविवाहित सह-जीवन) : भारत में आधुनिक विकास व चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी. 15 व 16 जुलाई को आर्थिक विकास व नवीन भारत में बढ़ती हुई सामाजिक व आर्थिक विषमता […]

भागलपुर: महादेव सिंह कॉलेज में दो राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन होगा. दोनों संगोष्ठी यूजीसी प्रायोजित है. 13 व 14 जुलाई को लीव इन रिलेशनशिप (अविवाहित सह-जीवन) : भारत में आधुनिक विकास व चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी. 15 व 16 जुलाई को आर्थिक विकास व नवीन भारत में बढ़ती हुई सामाजिक व आर्थिक विषमता विषय पर आयोजित होगी. इन संगोष्ठियों में देश भर के विद्वान भाग लेने के लिए आयेंगे और विचार व्यक्त करेंगे. यह बातें शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केडी प्रभात ने कही. उन्होंने कहा कि संगोष्ठियों के लिए शोध पत्र 10 जुलाई तक आमंत्रित किये गये हैं.
दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ राधा मोहन पांडेय ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप विषय पर आयोजित संगोष्ठी में इसकी आधुनिक अवधारणा, इसके सामाजिक, वैधानिक व राजनीतिक पक्ष आदि पर विमर्श होगा. इसके लिए पटना यूनिवर्सिटी के डॉ मटुकनाथ चौधरी व जूली (चर्चित जोड़ी) के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वानों को आमंत्रित किया गया है. कानूनी पक्ष को फोकस करने के लिए बिहार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा.

राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित दूसरी संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आर्थिक विकास व नवीन भारत में बढ़ती हुई सामाजिक व आर्थिक विषमता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न कालों में हुए परिवर्तन पर विचार किया जायेगा. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ एमपी सिंह, बिहार राजनीति विज्ञान संघ के अध्यक्ष डॉ एलएन शर्मा आदि आमंत्रित किये गये हैं. इस मौके पर डॉ विभु कुमार राय, डॉ प्रभाकर प्रसाद सिंह, डॉ एसएम अकील अहमद, मनोज कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें