परीक्षा में शामिल कुल एक लाख 36 हजार छात्रों में से मेधा सूची(मेरिट लिस्ट) के लिए कुल 6500 छात्रों को सूचीबद्ध किया गया है. पिछले साल तक भागलपुर समेत कुल 18 पॉलिटेक्निक कॉलेज में 4095 सीट थी. इस वर्ष अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) से राज्य के चार नये कॉलेजों में 960 सीट पर एडमिशन की अनुमति मिलने के बाद अब कुल 5055 सीट हो गयी है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद के ओएसडी अनिल सिन्हा के अनुसार राज्य सरकार के निर्णय के आधार पर इस बार ऑफ लाइन काउंसेलिंग ही होगी, जो कि 22 जून से शुरू होगी.
Advertisement
पॉलिटेक्निक में अब आमने सामने बैठ होगी काउंसेलिंग
भागलपुर: भागलपुर समेत सूबे के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस बार ऑफ लाइन काउंसेलिंग होगी. इसके आधार पर राज्य भर के 22 पॉलिटेक्निक कॉलेज में कुल 5055 सीटों पर दाखिला होगा. बीसीइसीइ ने तीन मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित करायी थी, जिसका रिजल्ट बीते 25 मई को जारी किया गया है. परीक्षा में […]
भागलपुर: भागलपुर समेत सूबे के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस बार ऑफ लाइन काउंसेलिंग होगी. इसके आधार पर राज्य भर के 22 पॉलिटेक्निक कॉलेज में कुल 5055 सीटों पर दाखिला होगा. बीसीइसीइ ने तीन मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित करायी थी, जिसका रिजल्ट बीते 25 मई को जारी किया गया है.
पिछली बार हुई थी गड़बड़ी : पिछले साल 2014 में पहली बार ऑनलाइन काउंसेलिंग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी. कई पॉलिटेक्निक कॉलेजों में मेधा वाले स्टूडेंट की जगह कम अंक वाले स्टूडेंट को सीट एलॉट कर दी गयी थी. अधिक अंक वाले सैकड़ों छात्र मेधा सूची से बाहर हो गये थे. जांच कमेटी ने सीट एलॉटमेंट लिस्ट में गड़बड़ी पायी थी. इस कारण एडमिशन में देरी हुई थी और सत्र शुरू होने में भी विलंब हुआ था. पिछली गलती से सबक लेते हुए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद ने इस बार ऑफ लाइन काउंसेलिंग का निर्णय लिया है.
जिले के ग्रामीण छात्रों को मिलेगा लाभ
काउंसेलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण गांव के छात्र परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बावजूद काउंसेलिंग नहीं करा पाते थे. परीक्षा देने तो वह शहर पहुंच जाते थे, लेकिन ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया उनके लिए पेचीदा होती थी. सूचना व विस्तार से जानकारी के अभाव में ग्रामीण छात्र इससे वंचित रह जाते थे. ऑफ लाइन प्रक्रिया होने से उन्हें काफी राहत होगी. सशरीर उपस्थित होकर वे काउंसेलिंग में भाग ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement