25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से बिजली आपूर्ति बाधित

प्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात आयी आंधी और बारिश से वातावरण सुहाना हो गया. पिछले तीन-चार दिनों से चिलचिलाती धूप और भीषण गरमी झेल रहे लोगों को राहत मिली. वहीं दूसरी ओर आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. संुदरपुर में 33 केवीए के तार पर कटहल का एक पेड़ गिर […]

प्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात आयी आंधी और बारिश से वातावरण सुहाना हो गया. पिछले तीन-चार दिनों से चिलचिलाती धूप और भीषण गरमी झेल रहे लोगों को राहत मिली. वहीं दूसरी ओर आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. संुदरपुर में 33 केवीए के तार पर कटहल का एक पेड़ गिर गया, जिससे घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. शेरमारी बाजार फीडर में गौरीपुर के पक्का पुल के पास 16केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया और सात पोलों का 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया. इसके अलावा चांदपुर गैस गोदाम के पीछे के चार पोल के तार, बरबरिया में तीन पोल के तार, मधुबन टोला के पास पांच पोल के तार, काली प्रसाद में तीन पोल के 11 वोल्ट के तार टूट जाने से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. बीइडीसीपीएल के कनीय अभियंता सुभाष कुमार व पर्यवेक्षक विमल शारेंदु के नेतृत्व में लाइनमैनों की टीम टूटे तारों को जोड़ने में लगी है. दूसरी ओर आंधी के कारण एक बार फिर आम को काफी नुकसान हुआ है. एएसपी ने की पीरपैंती थाना क्षेत्र के कांडों की समीक्षापीरपैंती. कहलगांव के सहायक आरक्षी अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने पीरपैंती थाना में कई कांडों का पर्यवेक्षण तथा समीक्षा की. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के साथ वह खोसालपुर पार दियारा गये. वहां एससी-एसटी कांड की समीक्षा की तथा गवाहों के बयान लिये. उन्होंने थानाध्यक्ष को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने, वारंटियों को गिरफ्तार करने, रात्रि गश्ती में तेजी लाने, मंगलवार को अंचलाधिकारी के साथ जनता दरबार लगा कर जमीन संबंधी विवाद का निबटारा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें