Advertisement
आज शहर में रहेगा बिजली संकट
भागलपुर : शनिवार को शहर में बिजली संकट रहेगा. ग्रिड से 70 मेगावाट की बजाय 40 से 50 मेगावाट ही आपूर्ति की जायेगी. नतीजा, हर घंटे-डेढ़ घंटे पर बिजली कटौती होगी. ट्रांसमिशन के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गोपाल सिंह परमार के अनुसार बांका पावर ग्रिड और सबौर ग्रिड के बीच नयी लाइन का काम होगा. इस लाइन […]
भागलपुर : शनिवार को शहर में बिजली संकट रहेगा. ग्रिड से 70 मेगावाट की बजाय 40 से 50 मेगावाट ही आपूर्ति की जायेगी. नतीजा, हर घंटे-डेढ़ घंटे पर बिजली कटौती होगी. ट्रांसमिशन के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गोपाल सिंह परमार के अनुसार बांका पावर ग्रिड और सबौर ग्रिड के बीच नयी लाइन का काम होगा. इस लाइन के नीचे से एनटीपीसी की लाइन गुजरी है.
इस वजह से एनटीपीसी, कहलगांव से सबौर ग्रिड और कहलगांव ग्रिड से सबौर ग्रिड के बीच की लाइन को शट डाउन में रखा जायेगा. इस कारण सबौर ग्रिड बांका पावर ग्रिड से सुलतानगंज के रास्ते बिजली मंगा कर शहर को आपूर्ति की जायेगी. सुलतानगंज के रास्ते शहर को 40 से 50 मेगावाट ही आपूर्ति संभव हो सकेगी. कम बिजली मिलने से ही शहर को निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकेगी.
बांका से सुलतानगंज तक लाइन तैयार
ट्रांसमिशन विभाग ने बताया कि बांका पावर ग्रिड से सुलतानगंज तक लाइन तैयार कर लिया गया है. सुलतानगंज को अब बांका पावर ग्रिड से भी बिजली मिल सकेगी. वर्तमान में सुलतानगंज को बिहारशरीफ की बिजली आपूर्ति हो रही है. इस लाइन के तैयार हो जाने से आपातकालीन स्थिति में सबौर ग्रिड को भी बिजली आपूर्ति की जा सकेगी.
जजर्र तार टूटने से आपूर्ति रही ठप
शहर के अलग-अलग इलाके में तार टूट कर गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित रही. मोदीनगर में तार टूट कर गिरने से दक्षिणी शहर में चार घंटे और बरारी में तार टूटने से तीन घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. उपभोक्ताओं ने बताया कि समय पर तार जोड़ने इंजीनियर और लाइन मैन नहीं पहुंचे. इस कारण आपूर्ति बहाल होने में देरी लगी. दूसरी तरफ हसनगंज में हाइटेंशन 11 हजार वोल्ट का तार देर रात टूट कर गिर गया. इस कारण वहां रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement