फोटो : सुरेंद्र (स्वामी हरिनारायणानंद)संवाददाताभागलपुर : वर्तमान के कुछ वर्षों में प्रशासनिक भ्रष्टाचार, मद्यपान, महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, अपराध आदि काफी बढ़ गये हैं. मूल्यहीन राजनीति व विवेकहीन प्रशासन के बीच इसकी रोकथाम केवल कानून के बल पर नहीं हो सकती है, बल्कि इसके लिए जन जागृति आवश्यक है. ये बातें स्वामी हरिनारायणानंद ने शुक्रवार को कही. इसके लिए आध्यात्मिक व सामाजिक जागरण अभियान का भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री सह भारत सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्माचार्य स्वामी हरिनारायणानंद ने पत्रकारों को बताया कि इस अभियान में पांच सौ से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता व साधु-महात्मा भाग लेंगे. अगस्त में श्रावणी पूर्णिमा से शुरू होने वाले इस अभियान में प्रति माह पूर्णिमा को सामूहिक प्रार्थना का आयोजन होगा. स्वधर्म प्रीति, शांतिपूर्ण व्यवहार, मितव्ययी जीवन, सर्वधर्म सद्भाव व सदाचार अपनाने का सामूहिक संकल्प दिलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी को पुनर्गठित किया जायेगा. मालूम हुआ है कि मंदिरों की जमीन बिक्री की जा रही है. इसमें करोड़ों का घपला हो रहा है. पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर इसकी धार्मिक न्यास परिषद से जांच करायी जायेगी. इसके अलावे पांच सदस्यीय गोपनीय कमेटी गठित कर सरकारी अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सूचना एकत्र किया जायेगा. प्रेस कांफ्रेंस में जिला कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता अभय कांत झा व प्रदेश मंत्री बलभद्र शर्मा मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार व अपराध पर अंकुश के लिए आगे आयेगा साधु समाज
फोटो : सुरेंद्र (स्वामी हरिनारायणानंद)संवाददाताभागलपुर : वर्तमान के कुछ वर्षों में प्रशासनिक भ्रष्टाचार, मद्यपान, महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, अपराध आदि काफी बढ़ गये हैं. मूल्यहीन राजनीति व विवेकहीन प्रशासन के बीच इसकी रोकथाम केवल कानून के बल पर नहीं हो सकती है, बल्कि इसके लिए जन जागृति आवश्यक है. ये बातें स्वामी हरिनारायणानंद ने शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement