30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी टीम की देखरेख में शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच शुरू

भागलपुर. जिले के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र की जांच गुरुवार को शिक्षा विभाग में निगरानी टीम की देखरेख में शुरू हुई. निगरानी टीम के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के एक-एक फाइल की गहन जांच की. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने बताया कि जिले के उन शिक्षकों […]

भागलपुर. जिले के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों के शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र की जांच गुरुवार को शिक्षा विभाग में निगरानी टीम की देखरेख में शुरू हुई. निगरानी टीम के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के एक-एक फाइल की गहन जांच की. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने बताया कि जिले के उन शिक्षकों का मास्टर डाटा निगरानी टीम को सौंपा गया है, जो वेतन भुगतान के लिए विभाग को प्राप्त हुआ था.

इसके अलावा शिक्षक नियोजन गोराडीह के अंतर्गत शिक्षक नियुक्ति पत्र में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी की मेधा सूची भी टीम को सौंपी गयी है. निगरानी टीम खुद से गोराडीह शिक्षक नियोजन इकाई की भी जांच करेगी. डीपीओ ने बताया कि शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र की जांच के बाद सूची तैयार कर निगरानी टीम को सौंपी जायेगी. डीपीओ ने नवगछिया, गोराडीह आदि प्रखंडों से शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र कम संख्या में मिलने पर नाराजगी जतायी.

उन्होंने बताया कि शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र में संबंधित स्कूल के प्रधानों का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है. विद्यालय प्रधान अपने बीआरसी के शिक्षकों के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे. जबकि जिला स्तर पर प्रधानों को स्थापना शाखा के शिक्षकों की फाइल पर हस्ताक्षर करना है. यह निदेश मुख्यालय से विभाग को प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें