-फोटो सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुर. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी बड़ी सफलता अर्जित की है. स्कूल के टॉपर छात्रों में अनुराग कनोडिया व रवि कुमार ने भागलपुर जोन में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, जबकि छात्राओं में रीना 95.2 प्रतिशत अंक लायी है. बायोलॉजी ग्रुप में अभिजीत चौधरी व सुरभि राय ने 92 प्रतिशत व 91.8 प्रतिशत अंक लाया है. स्कूल के कुल 23 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 43 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक व 66 बच्चों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. फिजिक्स में रवि ने 99 अंक व 19 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. केमेस्ट्री में अनुराग को 97 व 22 छात्रों को 95 से अधिक अंक प्राप्त हुए. गणित में चंद्रशेखर व सुरभि को 95-95 अंक मिले. अन्य छात्र-छात्राओं में प्रांशु आलोक यादव ने 95 प्रतिशत, अनिशा ने 94.8 प्रतिशत, सूरज व अनुशेखर ने 94.4 प्रतिशत, सन्नी अख्तर 94.2 प्रतिशत, चंद्रशेखर नाथ 94.2 प्रतिशत, आशीष सिंह ने 94 प्रतिशत, मोनिका ने 93.8, साकेत ने 93.4, विशाल आनंद 93.2, करण ने 93, रमण पंजिकार ने 92.2, अमल श्री ने 92.2, निशेष ज्योति ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. संस्थान के निदेशक द्वय डॉ अजय कुमार सिंह व डॉ रंभा सिंह ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी जाहिर की और विश्वास दिलाया कि हर वर्ष की तरह स्कूल आगे भी बेहतर रिजल्ट देता रहेगा.
BREAKING NEWS
आर्यभट्ट के बच्चों ने लहराया परचम (विज्ञापन)
-फोटो सिटी मेंसंवाददाता,भागलपुर. सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी बड़ी सफलता अर्जित की है. स्कूल के टॉपर छात्रों में अनुराग कनोडिया व रवि कुमार ने भागलपुर जोन में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, जबकि छात्राओं में रीना 95.2 प्रतिशत अंक लायी है. बायोलॉजी ग्रुप में अभिजीत चौधरी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement