28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान करने में महिलाएं पीछे

वरीय संवाददाता भागलपुर : जिले में रक्तदान करने में महिलाएं काफी पीछे हैं. नतीजतन रक्त की कमी से जहां महिलाओं की मौत तक हो जाती है वहीं प्रचार-प्रसार के अभाव में कई बार मरीज के परिजन भी रक्त देने को तैयार नहीं होते हैं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना रक्त की कमी […]

वरीय संवाददाता भागलपुर : जिले में रक्तदान करने में महिलाएं काफी पीछे हैं. नतीजतन रक्त की कमी से जहां महिलाओं की मौत तक हो जाती है वहीं प्रचार-प्रसार के अभाव में कई बार मरीज के परिजन भी रक्त देने को तैयार नहीं होते हैं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोजाना रक्त की कमी को लेकर मरीजों को परेशानी होती है. परिजन खून के दलालों के चक्कर में पड़ कर पांच से दस हजार रुपये में खून खरीद लेते हैं. ऐसे रक्त की गुणवत्ता भी विश्वसनीय नहीं रहती है. महिलाओं में जागरूकता पैदा करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी तरह के कार्यक्रम नहीं किये जाते हैं. कभी-कभार कॉलेजों में एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाता है. जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक में दो-चार पोस्टर व वाल पेंटिंग करा दिये गये हैं. अभी ब्लड बैंक में करीब 60 यूनिट रक्त बचे हैं. हाल के दिनों में 23 मई को कृषि कॉलेज सबौर में रक्तदान शिविर लगाया गया पर मुश्किल से दो-चार छात्राओं ने रक्तदान किया. आइएमए अध्यक्ष डॉ एससी झा कहते हैं कि जागरूकता को लेकर ब्लड बैंक में भी समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. इसके अलावा हमलोग भी अपने-अपने वार्डों में परिजनों से रक्तदान करने की अपील करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें