तसवीर : आशुतोष- रनवे पर तफरीह कर रहे 27 बाइक को एसडीओ-एएसपी ने किया जब्त- सुबह में दोनों अधिकारियों ने चलाया रनवे पर जांच अभियान- हाथापाई के मामले में पुलिस ने दर्ज की दो के खिलाफ प्राथमिकी- 27 बाइक सवारों से वसूला गया करीब 32 हजार रुपये जुर्मानासंवाददाता, भागलपुर सुबह में रनवे पर बाइक से तफरीह और हवाखोरी करना रविवार को युवाओं को महंगा पड़ा. एसडीओ कुमार अनुज, सिटी एएसपी वीणा कुमारी और पुलिस बलों ने एयरपोर्ट की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी में 27 बाइक सवार को रनवे पर बाइक से हवाखोरी करते पकड़ा गया. इस दौरान दो बाइक सवार धर-पकड़ में शामिल तिलकामांझी पुलिस के जवानों से उलझ गये और उनसे दुर्व्यवहार किया. हालांकि दोनों वरीय अफसरों की सख्ती के बाद उक्त दोनों बाइक सवारों की बाइक जब्त हुई और विरोध के बाद उन्हें जुर्माना भरना पड़ा. 27 बाइक सवारों से करीब 32 हजार का जुर्माना परिवहन विभाग ने वसूल किया. रनवे पर ही ऑन द स्पॉट चलान काटा गया और विभाग ने बाइक सवारों से जुर्माना वसूला. उधर, पुलिस से दुर्व्यवहार मामले में तिलकामांझी थाने में पुलिस ने अपने बयान पर विरोध करने वाले बाइक सवार राजेश और रवि शंकर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों क्रमश: सच्चिदानंदनगर और विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले हैं. अभियान में जीरोमाइल थानेदार प्रवीण कुमार झा, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह भी शमिल थे.
बाइक की धर-पकड़ में रनवे पर पुलिस से दुर्व्यवहार
तसवीर : आशुतोष- रनवे पर तफरीह कर रहे 27 बाइक को एसडीओ-एएसपी ने किया जब्त- सुबह में दोनों अधिकारियों ने चलाया रनवे पर जांच अभियान- हाथापाई के मामले में पुलिस ने दर्ज की दो के खिलाफ प्राथमिकी- 27 बाइक सवारों से वसूला गया करीब 32 हजार रुपये जुर्मानासंवाददाता, भागलपुर सुबह में रनवे पर बाइक से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement