Advertisement
पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवगछिया : बीपीसीएल के अगवा संवेदक बेगूसराय निवासी प्रकाश कोले की अपराधियों ने हत्या कर शव विजय घाट पुल के समीप कोसी नदी में बहा दिया. हालांकि पुलिस को अब तक शव बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है. इस मामले में नवगछिया पुलिस ने […]
नवगछिया : बीपीसीएल के अगवा संवेदक बेगूसराय निवासी प्रकाश कोले की अपराधियों ने हत्या कर शव विजय घाट पुल के समीप कोसी नदी में बहा दिया. हालांकि पुलिस को अब तक शव बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है.
इस मामले में नवगछिया पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मधेपुरा के चौसा थाना के फुलौत निवासी लालू यादव, रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के बनिया निवासी प्रीतम कुमार, कुर्सेला खेरिया निवासी सुमन कुमार, रंगरा थाना के भवानीपुर निवासी पंकज कुमार दास, बलराम कुमार यादव उर्फ बल्लो यादव व राजकुमार झा शामिल है.
पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार सभी अपराधियों ने इस मामले में जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो, मृतक का मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, मृतक का गमछा व अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस विजय घाट स्थित बाबा विशु राउत पुल के नीचे कोसी नदी में ठेकेदार का शव तलाश कर रही है.
21 मई को हुआ था अपहरण : प्रकाश कोले का नवगछिया के तेतरी जीरो माइल के समीप से 21 मई को अपहरण कर लिया गया था. मृतक के पुत्र ने बेगूसराय नगर थाना में आवेदन दिया था. उसी आवेदन के आधार पर नवगछिया में 23 मई को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नवगछिया पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया था.
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने नवगछिया थाना में कैंप किया और पुलिस की तीन-चार टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया. घटना का कारण प्रकाश कोले के बैंक खाते में जमा आठ लाख रुपये बताया जा रहा है. ठेकेदार के अपहरण के बाद अपराधियों ने उनके एटीएम से पैसे निकाल लिये. निरंतर राशि निकासी के लोभ में ही संवेदक की हत्या कर दी.
इस कांड के उद्भेदन करने के लिए भागलपुर के आइजी के निर्देश पर अनि केपी सिंह के नेतृत्व में भागलपुर पुलिस की भी एक एक विशेष टीम लगायी गयी थी. नवगछिया एसपी शेखर कुमार की टीम में एएसपी रामाशंकर राय, नवगछिया थानाध्यक्ष रंजन कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष आरके शर्मा, गोपालपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, अनि भोला सिंह शामिल थे.
कहते हैं एसपी : नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने कहा कि घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव की तलाश कोसी नदी में की जा रही है. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी जुटाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement