Advertisement
गया में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड पूर्णिया-कटिहार में छाये बादल
पटना व भागलपुर में हीट वेव की मार हुई कम, पर ऊमस बढ़ी पटना/भागलपुर : पूरे प्रदेश में तपिश व गरम हवा की मार जारी है. रविवार को भी गया सबसे ज्यादा गरम जिला रहा, वहीं पूर्णिया में सबसे कम तापमान रेकॉर्ड किया गया. गया में सूरज की तपिश और तीखी हो गयी है. गया […]
पटना व भागलपुर में हीट वेव की मार हुई कम, पर ऊमस बढ़ी
पटना/भागलपुर : पूरे प्रदेश में तपिश व गरम हवा की मार जारी है. रविवार को भी गया सबसे ज्यादा गरम जिला रहा, वहीं पूर्णिया में सबसे कम तापमान रेकॉर्ड किया गया. गया में सूरज की तपिश और तीखी हो गयी है.
गया के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है. इसके कारण गया का अधिकतम तापमान शनिवार के 45.3 डिग्री सेल्सियस से बढ़ कर 45.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गया में इस महीने सबसे ज्यादा गरमी पड़ी है और अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गये हैं. कोसी व सीमांचल को छोड़ कर यही हाल अन्य जिलों
का भी है. प्रदेश में गरमी के लिहाज से सबसे बेहतर तापमान पूर्णिया जिले का है. पूर्णिया में मौसम में आये तब्दीली की वजह से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस है, तो न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री. वहां अभी हल्के बादल छाये हुए हैं.
इधर राजधानी पटना में मौसम थोड़ा-सा चेंज हुआ है. पटना का अधिकतम तापमान लगभग चार डिग्री गिर कर 40.7 डिग्री पर पहुंच गया है. यहां हीट वेव की मार थोड़ी कम पड़ी है, लेकिन ऊमस बढ़ गयी है. इसका कारण यह है कि इसके साथ ही पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच फासला कम हो गया है. उमढ़ बढ़ने से दिन भर लोगों का हाल बेहाल रहा.
पटना का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले दो तीन दिन इसी के बीच तापमान रहने की उम्मीद है. बुधवार से मौसम थोड़ा ठंडा हो जायेगा, क्योंकि पश्चिमोत्तर बिहार में बारिश की संभावना है.
जिलावार अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
पटना 40.7
सीवान 44
शेखपुरा 44
नालंदा 44
सारण 44.7
भोजपुर 44.0
बेगूसराय 44.05
वैशाली 45.00
बक्सर 44
जहानाबाद 42
अरवल 42.04
गोपालगंज 45.04
नवादा 44
कैमूर 45
रोहतास 43
औरंगाबाद 45
गया 45.7
पश्चिम चंपारण 44
पूर्वी चंपारण 38
मधुबनी 41
समस्तीपुर 42
सीतामढ़ी 42
दरभंगा 41
मुजफ्फरपुर 41
पूर्णिया 35
इधर कश्मीर में बारिश से तापमान गिरा : श्रीनगर. कश्मीर घाटी में शनिवार देर रात बारिश से रविवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार तक पूरी घाटी में बारिश हो सकती है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री, जबकि पहलगाम में 5.6, गुलमर्ग और करगिल में चार, लेह में 5.6 और जम्मू शहर में 29.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, घाटी का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा.
नयी दिल्ली. देश के लगभग सभी शहरों में चिलचिलाती, झुलसाती गर्मी से तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में 432 लोगों की मौत हो चुकी है. समुद्र तल से 6,580 फुट की ऊंचाई पर स्थित हिल स्टेशन मसूरी में भी शनिवार को तापमान 36 डिग्री रहा. आनेवाले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट के कोई संकेत नहीं हैं.
मध्यप्रदेश, विदर्भ, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड समेत आठ राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक है.
48 डिग्री तापमान के साथ तेलंगाना के खम्मम जिले में गर्मी का 1947 का 47.2 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड टूट गया. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 47 डिग्री तापमान इलाहाबाद में दर्ज किया गया. मसूरी, अलमोड़ा और नैनीताल गये पर्यटक गर्मी से त्रस्त हैं. हल्दवानी का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि, शिमला और मनाली की स्थिति थोड़ी राहत देनेवाली है. यहां का अधिकतम तापमान क्रमश: 28.6 और 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मृतकों में अधिकतर मनरेगा के मजदूर : आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में गर्मी से मरनेवालों में बड़ी संख्या उन लोगों की है, जो मनरेगा के तहत मजदूरी करते हैं. इसलिए दोनों राज्यों की सरकारों ने मनरेगा समेत सभी सरकारी योजनाओं के काम का समय बदल दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement