23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं दिया तो कर दी हत्या

गिरफ्तार रंजीत भारती मूलत: मुंगेर जिले के संग्रामपुर का रहनेवाला है. वह किशोरी यादव के मकान के सामने धनंजय साह के मकान में किराये पर रहता है. किशोरी और रंजीत में अच्छी जान-पहचान थी और दोनों का एक साथ उठना-बैठना था. किशोरी बड़े किसान थे और मूलत: सबौर के इंगलिश गांव के रहनेवाले थे. बड़ा […]

गिरफ्तार रंजीत भारती मूलत: मुंगेर जिले के संग्रामपुर का रहनेवाला है. वह किशोरी यादव के मकान के सामने धनंजय साह के मकान में किराये पर रहता है. किशोरी और रंजीत में अच्छी जान-पहचान थी और दोनों का एक साथ उठना-बैठना था. किशोरी बड़े किसान थे और मूलत: सबौर के इंगलिश गांव के रहनेवाले थे. बड़ा किसान जान कर रंजीत के दोस्त उत्तम ने उससे रंगदारी वसूलने की योजना बनायी. इसमें रंजीत के अलावा टुनटुन और मनोज को भी शामिल किया. पांच दिन पूर्व रंजीत और उसके तीनों दोस्त तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड में जमा हुए और वहीं किशोरी को उठाने की योजना बनी, ताकि उससे रंगदारी और फिरौती वसूला जा सके. लेकिन अपहरण के बाद जब रंजीत और उसके साथियों को लगा कि किशोरी से पैसे नहीं मिलेंगे तो उनलोगों ने उसकी हत्या कर दी. जिंदा छोड़ता तो फंसता, इसलिए मार डाला : रंजीतरंजीत इस हत्या और अपहरण का मास्टरमाइंड है. उसे तनिक भी मलाल नहीं है कि उसने अपने एक अच्छे पड़ोसी की हत्या कर दी. रंजीत कहता है कि अगर किशोरी को जिंदा छोड़ते तो फंस जाते. इसलिए उसे मार डाला. अहले सुबह पहुंचेगा किशोरी का शवबरारी थाने के एएसआइ राज कुमार भारती किशोरी के परिजनों के साथ मधुपुर गये हैं. मधुुपुर थाने में प्रकिया पूरी कर बरारी पुलिस परिजनों के साथ देर रात मधुपुर से देवघर सदर अस्पताल के लिए रवाना हुई. सदर अस्पताल के मुर्दा घर में रखा किशोरी की लाश लेकर देर रात भागलपुर के लिए रवाना होंगे. माना जा रहा है कि अहले सुबह तक किशोरी का शव भागलपुर पहंुचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें