30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो को पिकअप ने मारी ठोकर, तीन जख्मी

सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर फाजिलपुर गांव के निकट शनिवार की शाम सवारी से भरे एक ऑटो को पीछे से एक पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार सभी तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों मे साहेबगंज के बोरिया के कबूतर कांकी निवासी रामदयाल तांती, उसकी पत्नी पांचो देवी […]

सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर फाजिलपुर गांव के निकट शनिवार की शाम सवारी से भरे एक ऑटो को पीछे से एक पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार सभी तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों मे साहेबगंज के बोरिया के कबूतर कांकी निवासी रामदयाल तांती, उसकी पत्नी पांचो देवी व घोघा ओलापुर की कौशल्या देवी हैं. सभी अमडंडा थाना क्षेत्र के बोडा गांव निवासी रनखूबी तांती के यहां भोज खाने जा रहे थे. घायलों को सन्हौला अस्पताल में भरती कराया गया है. रामदयाल तांती और पांचो देवी की स्थिति चिंताजनक है. रामदयाल तांती का पैर टूट गया है. दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों गाडि़यों को जब्त कर थाना लाया. अनुसंधानकर्ता पुअनि आजम खा ने बताया कि दोनों जख्मी को भागलपुर भेजा गया है. उनका फर्द बयान लेने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें