भागलपुर: चंपानगर टेंपो स्टैंड के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना के बाद वहां दो पक्षों में जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी भी हुई. हंगामा कर रहे लोगों में से कुछ लोगों ने इस विवाद को तूल देने की कोशिश की, पर समाज के बुद्धिजीवियों ने उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया. उपद्रवियों ने पार्षद पति पप्पू यादव व पिंकु यादव के साथ धक्का-मुक्की की तथा पिंकु की दुकान लूट ली. इस दौरान गोली चलने की भी बात कही जा रही है.
Advertisement
बच्चे को धक्का लगने के बाद भड़का आक्रोश रोड़ेबाजी, हंगामा
भागलपुर: चंपानगर टेंपो स्टैंड के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना के बाद वहां दो पक्षों में जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी भी हुई. हंगामा कर रहे लोगों में से कुछ लोगों ने इस विवाद को तूल देने की कोशिश की, पर समाज के बुद्धिजीवियों ने उनके नापाक मंसूबों पर […]
नाथनगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित चंपानगर टेंपो स्टैंड के पास शनिवार दोपहर 12.30 बजे एक स्कॉर्पियो ने चंपानगर के मो इमरान के पुत्र मो वारिश (12 वर्ष) को ठोकर मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित मोहल्लेवालों ने पहले स्कॉर्पियो चालक की जम कर पिटाई कर दी, फिर गाड़ी का शीशा तोड़ डाला. चालक को मारते-पीटते कुछ लोग उसे चंपानगर मोहल्ले के अंदर लेकर चले गये. इस बीच कुछ शरारती तत्व स्कॉर्पियो में बैठी महिलाओं व बच्चों को भी खींच कर मोहल्ले के अंदर ले जाने लगे.
घटनास्थल के समीप मौजूद पिंकू यादव ने महिला व बच्चे को ले जाने का विरोध किया. महिला के साथ हुए र्दुव्यवहार के खिलाफ कुछ लोग पिंकु के पक्ष में जुट गये. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ओर से पत्थर चलने लगे. घटना स्थल पर लोगों को समझाने गये वार्ड चार के पार्षद पति पप्पू यादव के साथ भी मारपीट की गयी. एक पक्ष का कहना था कि घटना में पिंकू यादव व पप्पू यादव दोषी है, तो दूसरे पक्ष का कहना था कि मोइन मियां ने ही चंपानगर के युवकों को मारपीट व लूटपाट के लिए उकसाया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि मारपीट के बीच किसी ने हवाई फायरिंग भी की. घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची, पर हंगामा कर रहे लोगों के सामने उनकी एक नहीं चली. इसके बाद सदर एसडीओ सुनील कुमार, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पूरे मामले को समझने के बाद वे मोहल्ले के अंदर गयीं और स्कॉर्पियो के चालक को छुड़ाया. इसके बाद सभी घायल बच्चे को देखने डॉ हैदर अंसारी के यहां पहुंचे. पदाधिकारियों ने सबसे पहले बच्चे को इलाज के लिए बड़े डॉक्टर के क्लिनिक भिजवाया.
इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों व शांति समिति के सदस्यों के साथ नाथनगर थाना में बैठक की और शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन की मदद करने को कहा. इसी बीच वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी नाथनगर थाना पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को समझाया. लगभग 15 मिनट बाद जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा भी नाथनगर थाना पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बातें सुनीं. फिर थाना में ही शांति समिति की बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement