23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू में रक्त दान शिविर

फोटो- नवगछियाप्रतिनिधि,सबौर. बिहार कृषि महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वैक्षिक रक्त दान शिविर में विश्वविद्यालय के अंतगर्त सबौर कृषि महाविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय अस्पताल ने तकनीकी सहयोग किया. शिविर में मायागंज अस्पताल से […]

फोटो- नवगछियाप्रतिनिधि,सबौर. बिहार कृषि महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वैक्षिक रक्त दान शिविर में विश्वविद्यालय के अंतगर्त सबौर कृषि महाविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय अस्पताल ने तकनीकी सहयोग किया. शिविर में मायागंज अस्पताल से ब्लड बैंक की टीम आयी थी. कुल 55 लोगों ने रक्तदान कर 55 यूनिट ब्लड सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कराया. कार्यक्रम का संचालन कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी के नेतृत्व में मृदा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंशुमान कोहली ने किया. सबसे पहले रक्तदान युवा वैज्ञानिक डॉ कस्तुरिकासेन बेऊरा ने किया. अनुसंधान निदेशक डॉ रवि गोपाल ने ब्लड डोनेट करने के साथ-साथ सभी वैज्ञानिकों को आग्रह कर रक्तदान करवाया. शिविर हर साल छठे सेमेस्टर के छात्रों की ओर से आयोजित किया जाता है. मौके पर डॉ यूएस जायसवाल, डॉ एमके वाधवानी, डॅा जीएस पवार, डॉ संजय कुमार, डॉ मैनाक घोष, डॉ स्वराज कुमार दत्ता, अभिषेक प्रसाद, स्मृति संजयम, मीना कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें