12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में खुलेगी विस्तारित शाखा

भागलपुर/मुंगेर: मुंगेर के ऐतिहासिक आरडी एंड डीजे कॉलेज में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की विस्तारित शाखा खोली जायेगी. एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा मांग उठाये जाने के बाद यह निर्णय गुरुवार को डीजे कॉलेज में आयोजित विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ रमा शंकर दुबे ने की. कुलपति […]

भागलपुर/मुंगेर: मुंगेर के ऐतिहासिक आरडी एंड डीजे कॉलेज में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की विस्तारित शाखा खोली जायेगी. एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह द्वारा मांग उठाये जाने के बाद यह निर्णय गुरुवार को डीजे कॉलेज में आयोजित विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ रमा शंकर दुबे ने की.
कुलपति ने कहा कि सिंडिकेट की बैठक पहले सिर्फ तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर मुख्यालय में ही होती रही है. बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि मुख्यालय के बाहर भी अलग-अलग महाविद्यालयों में यह बैठक की जाये. इससे संबंधित महाविद्यालय की समस्याओं को बारीकी से जानने का मौका मिल पायेगा. इसके बाद पहली बार मुंगेर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह प्रस्ताव आया कि विश्वविद्यालय की विस्तारित शाखा मुंगेर में खोली जाये. इस पर सिंडिकेट के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दे दी है. अब सिर्फ राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त करनी है. जल्द ही इस कॉलेज में बैंक के लिए नये भवन का निर्माण व पुराने जजर्र भवनों की मरम्मत करायी जायेगी. सेवानिवृत्ति के बाद महाविद्यालय के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों को अब संविदा पर फिर से नियुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आरडी एंड डीजे कॉलेज में अपार क्षमता है, इसे और भी विकसित किया जायेगा.
बैठक में थे मौजूद : प्रतिकुलपति प्रो एके राय, प्रॉक्टर विलक्षण रविदास, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव, एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीणा रानी, रजिस्टार गुलाम मुस्तफा, सिंडिकेट के सदस्य डॉ हरपाल कौर, डॉ पीएन यादव, डॉ अरुण सिंह, प्रो सत्यव्रत सिंह, प्रो रत्ना मुखर्जी, डॉ प्रियव्रत, प्रो वीरेंद्र प्रसाद वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.
कुलपति को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने कुलपति डॉ आरएस दूबे को गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. वहीं बैठक आरंभ होने से पूर्व एनएसएस की छात्रओं द्वारा कुल गीत ‘‘ अंग महा जनपद तब वंदन, शुभ संस्कृति उद्गाथा ’’ प्रस्तुत किये गये. जिसे छात्र अनुशंसा भारती, सोनी कुमारी, अनुप्रियांशु भारती, कोमल रानी, सुमीता कुमारी, नेहा कुमारी, मोनिका कुमारी, श्वेता कुमारी एवं साजी निशा ने समूह में मिल कर गाया. साथ ही राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें