22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेआरएफ में बीएयू की छात्रओं ने लहराया परचम

सबौर: बिहार कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अखिल भारतीय जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. इस परीक्षा में विश्वविद्यालय की छात्र प्रीती सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि सूबे का नाम भी रोशन किया. जेआरएफ की […]

सबौर: बिहार कृषि विश्वविद्यालय की छात्राओं ने अखिल भारतीय जूनियर रिसर्च फेलोशिप की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है. इस परीक्षा में विश्वविद्यालय की छात्र प्रीती सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि सूबे का नाम भी रोशन किया. जेआरएफ की परीक्षा में विश्वविद्यालय से 70 छात्रएं शामिल हुई थीं. इनमें 25 छात्रओं ने अच्छे रैंक से सफलता हासिल की है.

पांच छात्राओं ने काफी अच्छे रैंक से सफलता हासिल की हैं, उन्हें छात्रवृत्ति मिलेगी. साथ ही सभी सफल छात्रओं को अब भारत के कृषि शिक्षा क्षेत्र के सबसे उत्कृष्ट संस्थान में नामांकन लेने की सुविधा मिलेगी. इन छात्रओं ने अपनी सफलता का o्रेय कुलपति व शिक्षक डॉ हिदायतुल्लाह मीर की टीम को दिया है.

जेआरएफ में इन्हें मिलेगा फेलोशिप : राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्र प्रीती सिंह, सातवां रैंक प्राप्त स्नेहा मुमरू, 21 वां रैंक प्राप्त नुसरत परवीन, 20 वां रैंक प्राप्त शशि प्रकाश और 39 वां रैंक प्राप्त करने वाली श्वेता कुमारी को फेलोशिप मिलेगी. इसके तहत इनको छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके अलावा खुशबू आजम 36 वां, o्रीजा सिन्हा 40 वां, अदिति भारती 42 वां, सुजाता कुमारी 86 वां , निक्की भारती ने 100 वां रैंक मिला है. इन्हें देश के उच्च स्तरीय संस्थानों में पीएचडी करने के लिए नामांकन में प्राथमिकता मिलेगी. एसआरएफ ने भी किया बेहतर : विश्वविद्यालय के छात्रओं ने सिनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें विशाल निरगुड़े -21 वां व हेमलता कुमारी -43 वां रैंक से उत्तीर्ण हुई है. एसआरएफ की परीक्षा में एमएससी एजी के छात्र शामिल होते हैं. अब इन्हें देश के अच्छे संस्थान से पीएचडी करने के लिए नामांकन में प्राथमिकता मिलेगी. वहीं जेआरएफ की परीक्षा में बीएससी एजी के छात्र शामिल होते हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को ( एमएससी एजी ) स्नोतकोत्तर में नामांकन में प्राथमिकता मिलेगी.
जेआरएफ व एसआरएफ की परीक्षा में बीएयू के स्टूडेंट के अच्छे रैंक से उत्तीर्ण होना विश्वविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का द्योतक है. इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रओं ने विश्वविद्यालय के साथ साथ बिहार राज्य को भी गौरवान्वित किया है.
डॉ मेवालाल चौधरी, कुलपति, बीएयू , सबौर , भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें