13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौलवी परीक्षा में कदाचार

फोटो – डीइओ ने मुसलिम हाइस्कूल के निरीक्षण में पायी गड़बड़ीसंवाददाता भागलपुर : बिहार मदरसा बोर्ड की ओर से जिले के पांच केंद्रों पर फोकानिया व मौलवी परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. परीक्षा के पहले दिन मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल में कदाचार होते देखा गया. एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. […]

फोटो – डीइओ ने मुसलिम हाइस्कूल के निरीक्षण में पायी गड़बड़ीसंवाददाता भागलपुर : बिहार मदरसा बोर्ड की ओर से जिले के पांच केंद्रों पर फोकानिया व मौलवी परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. परीक्षा के पहले दिन मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल में कदाचार होते देखा गया. एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाया गया था. परीक्षार्थी एक -दूसरे से पूछ -पूछ कर लिख रहे थे. कॉपी की अदल -बदल की जा रही थी. केंद्र पर तैनात पुलिस व दंडाधिकारी सिर्फ नाम के लिए उपस्थित थे. मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल में मौलवी परीक्षा के तहत छात्राओं का केंद्र बनाया गया है. लेकिन पुरुष पुलिस जवान की तैनाती की गयी. परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए डीइओ फूल बाबू चौधरी केंद्र पहुंचे, तो एक बेंच पर तीन व चार परीक्षार्थियों को बैठाये जाने पर केंद्राधीक्षक को फटकार भी लगायी. इसके अलावा मारवाड़ी पाठशाला, एसएम बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट, उच्च विद्यालय मिरजानहाट व एसएस बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर में भी फोकानिया व मौलवी की परीक्षा हुई. जिले भर से 2689 परीक्षार्थी फोकानिया व मौलवी की परीक्षा दे रहे हैं. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि मुसलिम इंटर लेवल हाइस्कूल को छोड़ बाकी सभी केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त हुआ. उन्होंने बताया कि यहां सुधार नहीं किया गया, तो केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही केंद्र को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया लायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें