-22 से 24 मई तक हरेक खरीदारी पर मुफ्त में सोने के सिक्केसंवाददाता,भागलपुरब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम तनिष्क का दूसरा वर्ष पूरा होने पर भागलपुर में दूसरा वर्षगांठ मनाया जा रहा है. इस मौके पर तनिष्क की ओर से ग्राहकों के लिए ऑफर जारी किये गये हैं. इसके अंतर्गत 10 ग्राम सोने के गहनों या आठ हजार के हीरों के गहनों की प्रत्येक खरीदारी पर मुफ्त सोने का सिक्का देने की घोषणा की गयी है. यह ऑफर 22 से 24 मई तक ही लागू रहेगा. साथ ही दो लाख से अधिक के हीरे के गहने की खरीदारी पर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. इस शोरूम में सोने, कुंदन, पोलकी और हीरों के शानदार और नायाब वैवाहिक गहनों के साथ हमारे मिया और जायरा कलेक्शन्स के खूबसूरत आधुनिक गहने उपलब्ध हैं. साथ ही हीरों का नवीनतम कलेक्शन भी उपलब्ध है, जिसकी श्रेणी दो लाख से शुरू होती है. एरिया बिजनेस मैनेजर अरिंदम प्रामाणिक ने कहा हमें अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाते हुए खुशी हो रही है. ग्राहकों के अटूट विश्वास के साथ-साथ कई खास डिजाइन और शानदार ऑफर्स ने हमें भागलपुर ही नहीं, पूरे भारत के बाजार में सबसे अग्रणी स्थान दिलाया है. तनिष्क ने दो अनोखी स्कीम को फिर से शुरू कर दिया है. गोल्डन और स्वर्णनिधि-स्वर्ण बुकिंग स्कीम, जो कि ग्राहकों को स्कीम की अवधि के अंत में अतिरिक्त फायदा देकर आभूषणों की खरीदारी की योजना बनाने में मदद करते हैं. तनिष्क में 6000 से अधिक पारंपरिक, पाश्चात्य व फ्यूजन शैलियों में स्वर्ण तथा रत्न जडि़त आभूषण(22 एवं 18 कैरेट सोने में) उपलब्ध हैं.
तनिष्क की दूसरी वर्षगांठ पर ग्राहकों को मिला ऑफर —-विज्ञापन
-22 से 24 मई तक हरेक खरीदारी पर मुफ्त में सोने के सिक्केसंवाददाता,भागलपुरब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम तनिष्क का दूसरा वर्ष पूरा होने पर भागलपुर में दूसरा वर्षगांठ मनाया जा रहा है. इस मौके पर तनिष्क की ओर से ग्राहकों के लिए ऑफर जारी किये गये हैं. इसके अंतर्गत 10 ग्राम सोने के गहनों या आठ हजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement