12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सों की टूटी हड़ताल, फिर भी बेदम हैं मरीज

– मेडिकल फिटनेस के बाद नर्सों को योगदान देने का अधीक्षक ने दिया निर्देश – सिविल सर्जन कार्यालय में देर शाम फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने बैठी रही जेएलएनएमसीएच की नर्सें वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत नर्सों की हड़ताल तो मंगलवार की शाम टूट गयी पर अस्पताल में […]

– मेडिकल फिटनेस के बाद नर्सों को योगदान देने का अधीक्षक ने दिया निर्देश – सिविल सर्जन कार्यालय में देर शाम फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने बैठी रही जेएलएनएमसीएच की नर्सें वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अनुबंध पर कार्यरत नर्सों की हड़ताल तो मंगलवार की शाम टूट गयी पर अस्पताल में परेशानी बरकरार है. जूनियर नर्सें (जीएनएम स्कूल की छात्रा) मरीजों की देखभाल ठीक से नहीं कर पा रही हैं. नतीजतन किसी तरह मरीजों को इंजेक्शन व स्लाइन चढ़ाया गया. बुधवार को भी इमरजेंसी, इंडोर समेत ओपीडी में जूनियर नर्सों के भरोसे ही मरीजों का इलाज हुआ. अब तक कुल 267 नर्सों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. उन्हें 15 दिनों के अंदर अस्पताल में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इधर दिन भर सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र बनवाने के लिए नर्सों की भीड़ लगी रही. करीब सौ से अधिक नर्सों ने फिटनेस के लिए आवेदन दिया है. देर शाम तक फिटनेस प्रमाणपत्र बनाने का कार्य सीएस कार्यालय में जारी था. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि हमने सभी 267 नर्सों को नियुक्ति पत्र दे दिया है. अब योगदान देना नर्सों का काम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें