28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में मारपीट, महिला जख्मी

शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के बनामा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में सुशीला देवी जख्मी हो गयी. उसका इलाज शाहकंुड पीएचसी में कराया गया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि जख्मी महिला के बयान पर गांव के पशुपति सिंह सहित अन्य पांच पर शाहकंुड थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सड़क तोड़ […]

शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के बनामा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में सुशीला देवी जख्मी हो गयी. उसका इलाज शाहकंुड पीएचसी में कराया गया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि जख्मी महिला के बयान पर गांव के पशुपति सिंह सहित अन्य पांच पर शाहकंुड थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सड़क तोड़ घर बनाने की शिकायत शाहकंुड. सादपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नवनिर्मित सड़क को तोड़ कर घर बनाने की शिकायत रामदेव मांझी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सीओ से की है. रामदेव मांझी ने कहा है कि गांव के लक्ष्मी मांझी सहित अन्य लोगों द्वारा मुख्य सड़क पर मकान का निर्माण कराया गया है. इससे महादलित समुदाय का रास्ता बंद हो जायेगा. सीओ अखिलेश्वर तिवारी ने बताया कि जांच कर मामले का निदान निकाला जायेगा. क्षतिपूर्ति वितरण का काम नहीं हुआ शुरूशाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच क्षतिपूर्ति की राशि के वितरण का कार्य विभागीय उदासीनता के कारण शुरू नहीं हो पाया है. इससे किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिले के पदाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद भी वितरण में तेजी नहीं आ रही है. बीडीओ विजय कुमार सौरव ने बताया कि गोबराय, अमखोरिया, सरौनी के किसानों के खाते में मंगलवार को राशि आरटीजीएस के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें