12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं के जिला टॉपर से बातचीत

बोर्ड एग्जाम के लक्ष्य को पाने की थी धुन-जिला टॉपर बनने का तैयब आशीर ने बताया राजफोटो :भागलपुर. आइसीएसइ (10वीं कक्षा) टॉपर व माउंट असीसि स्कूल के छात्र तैयब आशीर ने बताया कि हर विषय की तैयारी बारीकी से की थी. घर में पढ़ाई का कोई समय निर्धारित नहीं था. जितना समय मिलता था, पढ़ते […]

बोर्ड एग्जाम के लक्ष्य को पाने की थी धुन-जिला टॉपर बनने का तैयब आशीर ने बताया राजफोटो :भागलपुर. आइसीएसइ (10वीं कक्षा) टॉपर व माउंट असीसि स्कूल के छात्र तैयब आशीर ने बताया कि हर विषय की तैयारी बारीकी से की थी. घर में पढ़ाई का कोई समय निर्धारित नहीं था. जितना समय मिलता था, पढ़ते थे. शुरू से एक ही लक्ष्य था कि बोर्ड एग्जाम में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करना है. अब जेइइ की तैयारी लक्ष्य है. आइआइटी में प्रवेश पाकर कंप्यूटर इंजीनियर बनने की तमन्ना है. बाहर जाकर पढ़ने का मन बना रहे हैं, पर अभी तय नहीं हुआ है. भीखनपुर गुमटी नंबर तीन स्थित रहमान मेडिकल के समीप रहनेवाले तैयब की सफलता पर उनके पिता मो सज्जाद अहमद व मां शबाना अहमद ने खुशी जाहिर की. तैयब ने इंगलिश में 96, हिंदी में 96, सोशल स्टडी फॉर साइंस में 98 व गणित में 100 अंक प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें