भागलपुर: लंबी दूरी की ट्रेनों में लोकल बेटिकट यात्रियों की दबंगई के कारण आरक्षित टिकटवाले यात्रियों को होने वाली परेशानी को प्रभात खबर में लगातार प्रमुखता से उठाये जाने के बाद आखिरकार शनिवार को आखिरकार रेल प्रशासन जागृत हुआ. रेल पुलिस और अधिकारियों ने वनांचल तथा मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान […]
भागलपुर: लंबी दूरी की ट्रेनों में लोकल बेटिकट यात्रियों की दबंगई के कारण आरक्षित टिकटवाले यात्रियों को होने वाली परेशानी को प्रभात खबर में लगातार प्रमुखता से उठाये जाने के बाद आखिरकार शनिवार को आखिरकार रेल प्रशासन जागृत हुआ. रेल पुलिस और अधिकारियों ने वनांचल तथा मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान वनांचल से तीन और मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की एसी कोच से 13 यात्री बिना उचित टिकट के यात्रा करते पकड़े गये. पांच यात्रियों ने मौके पर ही जुर्माना भरा, जबकि अन्य को कोर्ट में पेश किया गया. वनांचल एक्सप्रेस रवाना होने से पहले प्लेटफॉर्म संख्या चार पर दोपहर लगभग तीन बजे खड़ी हुई. ठीक आधा घंटा बाद रेल अधिकारी, टीटीइ सहित आरपीएफ व आरपीएसएफ एसी कोच की घेराबंदी कर टिकट जांच शुरू की.
इसमें तीन व्यक्तियों को एसी से उतरा. यहां मौके पर ही दो यात्रियों ने जुर्माना भरा. अन्य एक को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया. दूसरी ओर शाम करीब 4.38 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस आ कर लगी और रेल अधिकारी व टीटीइ ने आरपीएफ की मदद से एसी चेयर कार को घेर लिया. इससे उतरने वालों के टिकट की चेकिंग की गयी. इसमें 13 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें मौके पर तीन व्यक्ति ने जुर्माना भरा. अभियान के दौरान एसी चेयर कार से उतरने अधिकांश लोगों के पास जेनरल और स्लीपर कोच का टिकट मिला.
टिकट चेकिंग अभियान के खौफ से कुछ यात्री एसी चेयर कार से उतर नहीं रहे थे, तो कंपार्टमेंट की एक-एक सीट को खंगालना शुरू किया गया. इसमें ऐसे यात्री भी पकड़े गये, जो छिप कर बैठे थे. यहां ट्रेन रवाना होने तक खूब नौटंकी चली. अभियान के दौरान एक यात्री ने जुर्माना भरने की बजाय जब अधिकारियों पर रोब झाड़ने की कोशिश की, तो आरपीएफ जवान उसे पकड़ कर पोस्ट पर ले आये और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद, आधा दर्जन टीटीइ, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार सहित आरपीएफ व आरपीएसएफ आदि शामिल थे.