पीरपैैंती. प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी अशोक पासवान की पुत्री निशा की हत्या के अन्य आरोपितों की खोज के लिए पीरपैंती पुलिस गांव सहित अन्य संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है. जांच अधिकारी मुखराम तिवारी ने बताया कि आरोपितों के घर में लगे लटके पड़े हैं. घटना के बाद से ही लक्ष्मीपुर के पासवान टोला में इस कांड के विषय में कोई कुछ बताने से परहेज कर रहा है. इस बीच मृतका के पिता का भागलपुर में इलाज चल रहा है. पुलिस मृतका एवं आरोपितों का घर आसपास होने के कारण स्थिति पर नजर रखे हुई है. ताकि आपसी टकराव नहीं हो. गांव में चौकीदार की स्थायी ड्यूटी दी गई है.इस बीच निशा की मां तथा घटना की सूचक गौरी देवी ने पीरपैंती थाना अपने सगे-संबंधियों के साथ पहुंची तथा कांड में कुछ और लेागों को नामजद कराने के प्रयास में है. गांव में अंधविश्वासी लोग देवास लगाकर हत्यारे के नाम का खुलासा करने में भी लगे हैं. थानाध्यक्ष पवन कुमार गश्ती के क्रम में गांव का चक्कर लगाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने बताय ाकि पोस्टमाटम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अनुसंधान में तेजी आयेगी. सही मामले को शीघ्र ही पर्दाफाश करने का दावा किया है.हत्याकांड का आरोपित को भेजा जेलपीरपैंती. प्रखंड के खवासपुर में 9 मई को अजब लाल मंडल की हत्या का आरोपित मधुसूदन मंडल उर्फ सुधवा को एकचारी थाना पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया.
निशा की हत्या के आरोपितो ंकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पीरपैैंती. प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी अशोक पासवान की पुत्री निशा की हत्या के अन्य आरोपितों की खोज के लिए पीरपैंती पुलिस गांव सहित अन्य संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है. जांच अधिकारी मुखराम तिवारी ने बताया कि आरोपितों के घर में लगे लटके पड़े हैं. घटना के बाद से ही लक्ष्मीपुर के पासवान टोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement