Advertisement
कागज पर ही रह गयी सड़क बनाने की योजना
भागलपुर : लोहिया पुल के नीचे पुरानी एनएच और घंटा घर से तातारपुर जानेवाली सड़क टेंडर के पेच में फंस गयी है. इस कारण इस सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. दरअसल, पहली बार टेंडर के बाद भी घंटा घर से तातारपुर जाने वाली सड़क नहीं बन सकी और अब सिंगल टेंडर के कारण […]
भागलपुर : लोहिया पुल के नीचे पुरानी एनएच और घंटा घर से तातारपुर जानेवाली सड़क टेंडर के पेच में फंस गयी है. इस कारण इस सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. दरअसल, पहली बार टेंडर के बाद भी घंटा घर से तातारपुर जाने वाली सड़क नहीं बन सकी और अब सिंगल टेंडर के कारण इसे रद्द कर दिया गया. फिर से निकाले गये टेंडर की प्रक्रिया अबतक पूरी नहीं हो सकी है.
इधर लोहिया पुल के नीचे पुराने एनएच के निर्माण को लेकर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर प्रेम चंद राय ने मुख्यालय को एस्टिमेट नहीं भेजा है. इस कारण सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है. बता दें कि घंटाघर से तातारपुर जाने वाली सड़क के लिए 1.12 करोड़ रुपये और लोहिया पुल के लिए करीब 40 लाख रुपये का प्राक्कलन बनाया गया है.
एनएच के अभियंता ठेकेदार से बनवा नहीं सके सड़क. लोहिया पुल के नीचे एनएच की पुरानी सड़क बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी को बनानी है, लेकिन विभाग यह सड़क नहीं बनवा पाया है.
इसका निर्माण रेलवे स्टेशन चौक से बाबूपुर मोड़ (इंजीनियरिंग कॉलेज) के बीच सात किमी लंबी सड़क के साथ ही होना था. सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन चौक से बाबूपुर मोड़ तक सड़क बनी, लेकिन, लोहिया पुल के नीचे स्थित एनएच का पुरानी सड़क नहीं बन सकी. अतिक्रमण के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो सका था, लेकिन नगर आयुक्त की पहल पर सड़क अतिक्रमणमुक्त होने के बाद भी स्थिति जस की तस है.
लोहिया पुल के नीचे पुराने एनएच का प्राक्कलन बनाने का निर्देश सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को दिया गया है. अबतक उनकी ओर से प्राक्कलन नहीं आया है. प्राक्कलन आने पर दिल्ली भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण हो सकेगा.
केदार बैठा, चीफ इंजीनियर
पथ निर्माण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement