12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिड व फ्रेंचाइजी कंपनी के बीच उलझी भागलपुर की बिजली

– बिजली संकट से शहरवासी चिंतित, आज भी होगी दिक्कत-4.5 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं हो सका ग्रिड का आधुनिकीकरण- मेंटेनेंस के बाद भी फ्रेंचाइजी कंपनी को धोखा दे रही आपूर्ति लाइन संवाददाता, भागलपुरसबौर ग्रिड और फ्रेंचाइजी कंपनी के बीच भागलपुर की बिजली आपूर्ति उलझ गयी है. आधुनिकीकरण के नाम पर 4.5 करोड़ से अधिक […]

– बिजली संकट से शहरवासी चिंतित, आज भी होगी दिक्कत-4.5 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं हो सका ग्रिड का आधुनिकीकरण- मेंटेनेंस के बाद भी फ्रेंचाइजी कंपनी को धोखा दे रही आपूर्ति लाइन संवाददाता, भागलपुरसबौर ग्रिड और फ्रेंचाइजी कंपनी के बीच भागलपुर की बिजली आपूर्ति उलझ गयी है. आधुनिकीकरण के नाम पर 4.5 करोड़ से अधिक खर्च होने के बाद भी शहर को आपूर्ति करने लायक सबौर ग्रिड सक्षम नहीं हो सका है. आये दिन उपकरण धोखा दे रहे हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. सबौर ग्रिड से अगर शहर को बिजली मिल भी जाती है, तो आपूर्ति संभव नहीं हो पाती. कभी मेंटेनेंस के नाम पर, तो कभी टूटे तार को जोड़ने के लिए या फिर विद्युत उपकेंद्रों के उपकरण बदलने के नाम पर बिजली बंद रखा जाता है. फ्रेंचाइजी कंपनी अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए सरकारी बिजली कंपनी की दुहाई देते हैं. कहते हैं कि जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर मिला है, जिसे दुरुस्त करने में समय लगेगा. गुरुवार को भी शहर में जबरदस्त बिजली की कटौती हुई. ग्रिड से सभी विद्युत उपकेंद्रों को बारी-बरारी से घंटे-दो-घंटे बिजली बंद रखा गया. फ्रेंचाइजी कंपनी भी आपूर्ति लाइन को मेंटेन नहीं रख पाने के लिए फ्यूज उड़ने, तार टूटने, शट डाउन लेने सहित ब्रेक डाउन आदि से दो से चार घंटे तक हर मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित रही. यह स्थिति शुक्रवार को भी बनी रहेगी और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें