किसी की बेटी की शादी रुकी, कई दबे हैं कर्ज के बोझ से सन्हौला. किसानों से धान लेने के कई माह बाद भी एसएफसी से कई किसानों को राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इस कारण धान बेचने वाले किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. कई किसानों की बेटी की शादी रुकी हुई है, तो कोई कर्ज के बोझ से दबे हुए हैं. महाजन रोज पैसे की मांग कर रहे हैं. राशि भुगतान के लिए किसान पैक्सों के बार-बार चक्कर लगा रहे हैं. राशि भुगतान नहीं होने के लिए किसान पैक्सों को जिम्मेदार मान रहे हैं, क्योंकि किसानों ने धान पैक्सों को ही दिया है. दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न पैक्सों में 2100 क्विंटल धान जहां-तहां गोदाम में पड़ा हुआ है. यह धान न तो विभाग द्वारा उठाव किया जा रहा है और न ही किसानों को राशि का भुगतान ही कर रहा है. विभाग की उदासीनता से पैक्स अध्यक्षों पर सीसी का ब्याज भी बढ़ता जा रहा है.भुडि़या महियामा पैक्स अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने इस समस्या के समाधान के लिए डीएम, एसएफसी डीएम व क्षेत्रीय विधायक सदानंद सिंह को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हो पाया है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह श्रीचक पैक्स के अध्यक्ष प्रमोद मंडल ने इस समस्या की जानकारी प्रभारी मंत्री को भी दी, लेकिन आश्वासन से ज्यादा कुछ नहीं हो पाया है. इधर विधायक श्री सिंह ने डीएम को पत्र लिख कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने का आग्रह किया है. पैक्स अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि 1598 क्विंटल धान का एडवाइस बैंक को भेजा गया, लेकिन किसानों को भुगतान नहीं हो पाया है.
BREAKING NEWS
धान की राशि के लिए किसान काट रहे चक्कर
किसी की बेटी की शादी रुकी, कई दबे हैं कर्ज के बोझ से सन्हौला. किसानों से धान लेने के कई माह बाद भी एसएफसी से कई किसानों को राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इस कारण धान बेचने वाले किसान आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. कई किसानों की बेटी की शादी रुकी हुई है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement