जिन कॉलेजों के वेबसाइट चल रहे हैं, उस पर या तो गलत या अटपटी जानकारी है या फिर वर्षो पूर्व की जानकारी अभी भी दी जा रही है. इन जानकारियों से छात्रों को कोई फायदा नहीं होनेवाला. किसी भी वेबसाइट पर रिजल्ट अपडेट की जानकारी नहीं मिल सकती. अधिकतर वेबसाइट देख कर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कॉलेजों ने वेबसाइट तैयार करवा अपनी जिम्मेदारी निभाने का काम किया है. ऐसी स्थिति में कॉलेजों द्वारा जारी होनेवाले दैनिक निर्देश वेबसाइट पर दिख जायेंगे, यह संभव नहीं है.
Advertisement
छात्र ऑनलाइन, पर कॉलेज इंटरनेट फेल
भागलपुर: कमोबेश हर छात्र अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया व इंटरनेट के विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन रह रहे हैं. हमेशा अपने दोस्तों, शिक्षकों आदि के साथ अपडेट रहते हैं. दूसरी ओर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधिकतर अंगीभूत कॉलेजों की वेबसाइट खासकर छात्रों के लिए किसी काम का नहीं है. आधा कॉलेजों के पास अपनी वेबसाइट […]
भागलपुर: कमोबेश हर छात्र अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया व इंटरनेट के विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन रह रहे हैं. हमेशा अपने दोस्तों, शिक्षकों आदि के साथ अपडेट रहते हैं. दूसरी ओर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधिकतर अंगीभूत कॉलेजों की वेबसाइट खासकर छात्रों के लिए किसी काम का नहीं है. आधा कॉलेजों के पास अपनी वेबसाइट नहीं है.
हर कॉलेज का नैक से मूल्यांकन कराना आवश्यक है. इसके लिए हर कॉलेज को अपनी वेबसाइट अपडेट करना जरूरी है ताकि नैक को भेजे जानेवाले एसएसआर को कॉलेज अपनी वेबसाइट पर अपलोड करा सके. कुलपति से निर्देश प्राप्त कर सभी कॉलेजों को वेबसाइट अपडेट करने के लिए कहा जायेगा.
डॉ इकबाल अहमद, प्रवक्ता, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement