– अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में आयोजित विचार गोष्ठी में बोले रामजी सिंहफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में बुधवार की शाम विचार गोष्ठी हुई. गोष्ठी का विषय राष्ट्र निर्माण में सांप्रदायिक सद्भाव की अहमियत था. आयोेजन की शुरुआत सारे जहां से अच्छा गान से किया गया. डॉ रामजी सिंह ने उद्घाटन किया. श्री सिंह ने इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हम सबों को मिलजुल कर रहना चाहिए. सांप्रदायिक सद्भाव से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है. गोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने की. प्रो दुबे ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है. इसने विश्व के समस्त धर्मों व संस्कृतियों को अपनी गोद में पनाह दी है. किसी भी धर्म को बुरा नहीं कहना चाहिए. हमारे छात्र ज्ञान, विज्ञान व विभिन्न क्षेत्र में विवि का नाम रोशन कर रहे हैं. मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि गुलशन मात्र गुलाब से नहीं बनता. इसमें विभिन्न प्रकार के रंगों व अलग-अलग खुशबू के फूल होते हैं. ये हमें धर्मों में बांटना नहीं, मिल जुल कर रहना सिखाता है. अतिथियों का स्वागत छात्रावास अधीक्षक डॉ मोहसीन अली ने किया. प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, डॉ बदरुद्दीन शबनम ने भी विचार व्यक्त किये. मंच संचालन डॉ फारुक अली ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शाहिद रजा जूमाल ने किया. मौके पर डीओ डॉ इकबाल अहमद, रफीकुल हसन, डॉ बिलाल अहमद, डॉ निशार अहमद, डॉ केसी मिश्रा, डॉ सुनीता कुमारी, हबीब मुरशीद, नईम के अलावा छात्र मौजूद थे.
सांप्रदायिक सद्भाव से बढ़ेगा भारत
– अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में आयोजित विचार गोष्ठी में बोले रामजी सिंहफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में बुधवार की शाम विचार गोष्ठी हुई. गोष्ठी का विषय राष्ट्र निर्माण में सांप्रदायिक सद्भाव की अहमियत था. आयोेजन की शुरुआत सारे जहां से अच्छा गान से किया गया. डॉ रामजी सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement