-क्षत्रिय युवा मंच की बैठक-सात जून को महाराणा प्रताप जयंती समारोह- नशा करने वाले क्षत्रिय का होगा सामाजिक बहिष्कार फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरक्षत्रिय युवा मंच की ओर से बुधवार को चौहान कोचिंग परिसर में महाराणा प्रताप जयंती की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंत्री सुरेंद्र नारायण सिंह ने की. बैठक में 28 जून को महाराणा प्रताप मेधा प्रतियोगिता 2015 आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का संयोजक एसएमएस मिशन के प्राचार्य केके सिंह को बनाया गया. प्रतियोगिता में जिले के 3000 छात्र-छात्राओं को शामिल करने का लक्ष्य है. प्रतियोगिता पांच कें द्रों पर होगी, इसमें 100 वस्तुनिष्ट अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को महाराणा प्रताप सम्मान से नवाजा जायेगा. संयोजक डॉ राजीव सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह टाउन हॉल में सात जून को होगा. इसके लिए 30 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो क्षत्रिय युवा धूम्रपान या मद्यपान करेंगे, उसका सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा. मंच की आगामी बैठक 17 मई को होगी. बैठक में हरिवंश मणि सिंह, ई विद्यानंद सिंह, प्रो रवि कुमार सिंह, प्रो लक्ष्मी सिंह, सुनीता सिंह, वरुण कुमार सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, रणजीत सिंह, शीतल प्रसाद सिंह, पवन सिंह, अविनाश सिंह, प्राचार्य मनोज सिंह, राहुल चौहान, धर्मवीर सिंह, विश्वजीत सिंह, कृष्णदेव नाथ खड़गाहा आदि उपस्थित थे.
महाराणा प्रताप मेधा प्रतियोगिता 28 जून को
-क्षत्रिय युवा मंच की बैठक-सात जून को महाराणा प्रताप जयंती समारोह- नशा करने वाले क्षत्रिय का होगा सामाजिक बहिष्कार फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरक्षत्रिय युवा मंच की ओर से बुधवार को चौहान कोचिंग परिसर में महाराणा प्रताप जयंती की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मंत्री सुरेंद्र नारायण सिंह ने की. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement