25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदवा में वज्रपात से दो बहनों की मौत

नवगछिया: नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से कदवा बौड़वा टोला के बाबूलाल साह की पुत्री प्रियंका कुमारी (16) व उनके भाई दिलीप साह की पुत्री सरिता कुमारी (15) की मौत हो गयी है. वज्रपात में मृतक प्रयंका के माता-पिता गंभीर रूप से घायल […]

नवगछिया: नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से कदवा बौड़वा टोला के बाबूलाल साह की पुत्री प्रियंका कुमारी (16) व उनके भाई दिलीप साह की पुत्री सरिता कुमारी (15) की मौत हो गयी है.
वज्रपात में मृतक प्रयंका के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये है. दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में हो रहा है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह पूरा परिवार मकई फसल की तैयारी करने के लिए कदवा दियारा स्थित अपने बासा स्थित खेत में गया था.10 बजे के बाद बारिश होने पर सभी लोग खेत से कुछ दूरी पर स्थित अपने फूस के बने बासा में बारिश से भीगने से बचने के लिए छिप गये. अचानक वज्रपात से घटना स्थल पर ही दिलीप साह की पुत्री सरिता कुमारी की मौत हो गयी, जबकि प्रियंका कुमारी व उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां प्रियंका कुमारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
बाबूलाल साह व बबीता देवी का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. एक ही परिवार के दो बेटियों की मौत से बौड़वा टोला में मातम का माहौल है. मृतक प्रियंका बाबूलाल साह की एकलौती पुत्री थी, जबकि सरिता कुमारी दिलीप साह की तीन पुत्रियों में मंझली थी. एक साथ दो बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. कदवा दियारा के ग्रामीणों ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए. प्रशासनिक पदाधिकारियों से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. दोनों बहनों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें