– दो पार्षद सदस्यों ने स्थायी समिति की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी- मेयर ने कहा, भूकंप के कारण निगम के भवन की वास्तुविद से जांच होगीसंवाददाता, भागलपुरनगर निगम में मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक भूकंप आने के कारण स्थगित कर दी गयी. दोपहर एक बजे से होनेवाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए समिति के अध्यक्ष मेयर दीपक भुवानियां और महिला सदस्य पार्षद उषा देवी पहुंची थी, लेकिन डिप्टी मेयर व स्थायी समिति के अन्य पार्षद सदस्य भूकंप के कारण नहीं आये थे. इसी दौरान भूकंप के तीन झटके आने के कारण मेयर ने बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी और इसकी सूचना नगर आयुक्त सहित स्थायी समिति के सभी पार्षदों को दे दी. मेयर ने कहा कि नगर निगम का भवन काफी जर्जर है. भूकंप के झटके के कारण भवन को कितना नुकसान पहुंचा है, इसकी जांच निगम के वास्तुविद से करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि निगम कर्मी की सुरक्षा निगम का दायित्व है. इसके लिए वे सरकार को भी पत्र लिखेंगे. वहीं स्थायी समिति के सदस्य वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा व वार्ड 26 के पार्षद रंजन सिंह ने स्थायी समिति की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी है. पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सबको अपने विकास की फिक्र हैं, निगम की नहीं. वहीं पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि दो बैठक से निगम के आय-व्यय के लेखा-जोखा का प्रतिवेदन मांग रहे हैं, लेकिन नहीं मिल रहा है.
भूकंप आने पर स्थायी समिति की बैठक स्थगित
– दो पार्षद सदस्यों ने स्थायी समिति की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी- मेयर ने कहा, भूकंप के कारण निगम के भवन की वास्तुविद से जांच होगीसंवाददाता, भागलपुरनगर निगम में मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक भूकंप आने के कारण स्थगित कर दी गयी. दोपहर एक बजे से होनेवाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement