Advertisement
बरारी इलाके से गायब हो रहीं छात्राएं
भागलपुर: बरारी इलाके के लॉज, हॉस्टल, छात्रवास आदि से लगातार लड़कियां गायब हो रही हैं. औसतन हर माह तीन से चार लड़कियों के गायब और अपहरण होने की शिकायत बरारी थाने पहुंच रही हैं. लड़कियों के गायब होने के बाद परिजन उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं. लेकिन लड़कियों के लापता, अपहरण होने […]
भागलपुर: बरारी इलाके के लॉज, हॉस्टल, छात्रवास आदि से लगातार लड़कियां गायब हो रही हैं. औसतन हर माह तीन से चार लड़कियों के गायब और अपहरण होने की शिकायत बरारी थाने पहुंच रही हैं. लड़कियों के गायब होने के बाद परिजन उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं. लेकिन लड़कियों के लापता, अपहरण होने के 90 प्रतिशत मामले प्रेम-प्रसंग से जुड़े होते हैं. इस कारण पुलिस भी ऐसे मामलों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाती है. सर्वाधिक घटनाएं एसएम कॉलेज रोड के लॉज, छात्रावास से हो रही है.
एक दर्जन महिला पुलिस व अन्य की तैनाती
छात्रओं के लॉज, हॉस्टल आदि को देखते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने बरारी के एसएम कॉलेज रोड व अन्य इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके लिए खंजरपुर टीओपी में एक अफसर और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं एसएम कॉलेज रोड में एक दर्जन महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है. लड़कियों के साथ छेड़खानी, अपहरण आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने यह पहल की है.
छात्रओं की पसंद बरारी इलाका
बरारी इलाके में एसएम कॉलेज है. इसके अलावा कई कोचिंग, शिक्षण संस्थान भी इस रोड में हैं. इस कारण छात्रएं कॉलेज के आसपास ही अपना डेरा रखना चाहती हैं. इस कारण एसएम कॉलेज रोड, छोटी और बड़ी खंजरपुर, बरगाछ चौक आदि जगह छात्रओं के रहने के लिए पसंद के हैं. इन इलाकों में सर्वाधिक लड़कियों के लिए लॉज, हॉस्टल आदि आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.
केस-1
बरारी थाना क्षेत्र के मधुलिका गल्र्स हॉस्टल से पायल कुमारी नामक एक छात्र लापता हो गयी है. पायल मूलत: कोहड्डा, बसंतराय (गोड्डा) की रहने वाली है और पिछले तीन साल से उक्त हॉस्टल में रह कर एसएम कॉलेज में ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रही है. इस संबंध में पिता संजीव कुमार चौधरी ने बरारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. पिता के मुताबिक, 21 अप्रैल से पायल हॉस्टल से लापता है. उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा है. पिता पुत्री से मिलने भागलपुर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
केस-2
बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल से पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के पार्ट-2 की छात्रा प्रीति कुमारी का अपहरण कर लिया गया है. घटना 10 अप्रैल की है. अपहृत छात्रा नवादा जिले काशीचक माधोपुर निवासी राकेश रंजन प्रसाद की पुत्री है. उस मकान में रहने वाले नवीन शर्मा (चौसा, मधेपुरा) पर परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया है. घटना के बाद से नवीन भी गायब है. पूरे मामले को लेकर राकेश रंजन ने बरारी थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने उस आधार पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की है.
सुरक्षा के लिए बरारी पुलिस की पहल
लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए बरारी पुलिस ने पूरे इलाके का सव्रे किया. इस दौरान पुलिस ने पाया कि सिर्फ बरारी इलाके में 14 हजार लड़कियां रह रही है. जो कॉलेज, कोचिंग में पढ़ रही है या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है. इसमें करीब 7500 लड़कियां प्राइवेट हॉस्टल, लॉज आदि में रह रही है, जबकि पांच हजार के आसपास सरकारी छात्रवास में. करीब 2500 लड़कियां बरारी इलाके के घरों में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही है. सव्रे में यह भी पता चला कि पूरे बरारी इलाके में करीब 110 लॉज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement